Advertisement
सुलतानगंज : मुख्य जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
सुलतानगंज : सुलतानगंज के मुख्य स्थानों और चौक-चौराहों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. हर तरह की गतिविधियों पर इनसे नजर नजर रखी जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि छठ तक मुख्य चौक-चौराहाें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास किया जायेगा. एलइडी लाइट व्यवस्था में […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज के मुख्य स्थानों और चौक-चौराहों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. हर तरह की गतिविधियों पर इनसे नजर नजर रखी जायेगी.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि छठ तक मुख्य चौक-चौराहाें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास किया जायेगा. एलइडी लाइट व्यवस्था में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए सोमवार से कंट्रोल रूम खुलेगा. जिसका नंबर 0641-2492306 होगा. एलइडी लाइट बंद होने या खराब होने पर कंट्रोल रूम में सूचना दी जा सकती है. 72 घंटे में मरम्मत व बदलने का प्रावधान है. 72 घंटा के अंदर यदि बदली नहीं किया जाता है तो फाइन भी होगा.
दुर्गा पूजा में स्वच्छता पर फोकस
दुर्गापूजा को लेकर स्वच्छता व रोशनी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हर पूजा-पंडाल में नियमित सफाई कर्मी रख कर सफाई व चूना, ब्लिचिंग दिये जाने का निर्देश दिया गया. सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दूबे ने बताया कि नौ पूजा पंडाल है. जिस पर सफाई कर्मी हर रोज सफाई कर रहा है.
वहीं वार्ड 20 के गंगापुर तथा वार्ड 08 के कासिमपुर में 17 अक्तूबर से पेयजल की व्यवस्था टैंकर द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. मुख्य स्थानों पर लाइट की समुचित व्यवस्था रहेगी. सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी
अकबरनगर. अकबरनगर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रहेगी. सभी जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती होगी. बैठक में अकबरनगर, श्रीरामपुर, खेरैहिया आदि गांवों के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement