Advertisement
भागलपुर : मैट्रिक व इंटर पास युवाओं के लिए 10 नवंबर से कैंप
पाया नंबर-04 का पोट-बियरिंग बदलना अभी बाकी, फिर उठेगा विक्रमशिला सेतु विक्रमशिला सेतु. दरार में कैमिकल भरने व कार्बन प्लेट चिपकाने का काम अभी भी अधूरा भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर चल रहे मरम्मत का अभी ढेरों कार्य बाकी है. पाया संख्या-04 का पोट-बियरिंग बदलना बाकी रह गया है तो वहीं पाया संख्या 02 और […]
पाया नंबर-04 का पोट-बियरिंग बदलना अभी बाकी, फिर उठेगा विक्रमशिला सेतु
विक्रमशिला सेतु. दरार में कैमिकल भरने व कार्बन प्लेट चिपकाने का काम अभी भी अधूरा
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर चल रहे मरम्मत का अभी ढेरों कार्य बाकी है. पाया संख्या-04 का पोट-बियरिंग बदलना बाकी रह गया है तो वहीं पाया संख्या 02 और 03 के बीच आर्टिकुलेशन (जोड़बड़ी) के स्पेंडेड स्पेन में आयी दरार को कैमिकल से भरने और इस पर कार्बन प्लेट चिपकाने का काम अधूरा है.
पोट-बियिरंग बदलने के लिए पाया संख्या-04 के स्पेन (सेतु) को हाइड्रोलिक जैक पर उठाया जायेगा. दरार पर कार्बन प्लेट चिपकाने का काम एक्सपेंशन ज्वाइंट की ढलाई के दूसरे दिन शुरू करेगा. इस काम में ज्यादा दिन नहीं लगेगा. एक्सपेंशन ज्वाइंट की ढलाई के बाद इसे जब सात दिनों तक मजबूत होने छोड़ा जायेगा, तो इस बीच ये बचे हुए कार्य पूरा करेंगे. यानी, सोमवार आठ अक्तूबर को एक्सपेंशन ज्वाइंट की ढलाई होगी.
इसके ठीक दूसरे दिन दरार में कार्बन प्लेट चिपकाने का काम शुरू कर इसे तीन से चार दिन में पूरा करेगा. सेतु को उठा कर पोट-बियरिंग बदलने के काम को भी 24 घंटे में पूरा कर लेने का दावा किया है. यानी, ढलाई के ठीक पांचवें दिन तक में सभी बचे हुए कार्य करा लिये जायेंगे. 15 अक्तूबर तक ढलाई मजबूत होगा, तो इस तरह से विजयादशमी से पहले लोड वेरिफिकेशन कर सेतु को आवागमन के लिए खोलने की बात चल रही है वह संभवत : मुमकिन हो सकेगा.
जानें, क्यों अधूरा रह गया था कार्बन प्लेट चिपकाने का काम
एक्सपेंशन ज्वाइंट तोड़ने के दौरान स्पेंडेड स्पेन कुछ ज्यादा ही कंपन कर रहा था. इस कारण से कॅमिकल बांउडिंग कर दरार में भरने और इस पर कार्बन प्लेट चिपकाने का काम कराना उचित नहीं समझा गया. इसे उसी हाल पर छोड़ दिया गया. एक्सपेंशन ज्वाइंट जब ढलाई हो जायेगा, तो फिर यह काम फिर से शुरू करेगा और कंपन करने की तब गुंजाइश नहीं रहेगी. यानी, उधर ढलाई मजबूत हो रहा होगा तो इधर दरार पर कार्बन प्लेट चिपकायी जा रही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement