Advertisement
भागलपुर : डूबने से आठ बच्चों की मौत
भागलपुर : शनिवार को डूबने से भागलुपर व कटिहार में आठ बच्चों की मौत हो गयी. भागलपुर के सन्हौला में दो बच्चों की, नवगछिया व गोराडीह में एक-एक बच्चियों की जान चली गयी. नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चियां डूब गयीं, जिनमें एक की मौत […]
भागलपुर : शनिवार को डूबने से भागलुपर व कटिहार में आठ बच्चों की मौत हो गयी. भागलपुर के सन्हौला में दो बच्चों की, नवगछिया व गोराडीह में एक-एक बच्चियों की जान चली गयी.
नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चियां डूब गयीं, जिनमें एक की मौत हो गयी और दो को गंभीर हालत में निकला गया. मृत बच्ची नया टोला पकड़ा निवासी मदन पासवान की बेटी लक्ष्मी कुमारी (10) थी.
विजय पासवान की बेटी नैना कुमारी (10) व राजकिशोर पासवान बेटी गुंजा कुमारी (11) की प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक हुई. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा.
गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की गयी जान
सन्हौला प्रखंड की मदारगंज पंचायत के अमडंडा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से सुशील टुडू के पुत्र आकाश टुडू (02) व मोहन हांसदा के पुत्र रोहित हांसदा (डेढ़ साल) की मौत हो गयी.
घर के बगल में ही मिट्टी खोदकर गड्डा किया गया था. उसमें पानी भरा हुआ था. शनिवार को दोनों बच्चे बतख के साथ खेल रहे थे. उसी दौरान दोनों गड्ढे में डूब गये. सूचना मिलने पर सीओ रंजन कुमार राजस्व कर्मचारी नीलांबर मिश्रा और पुलिस के साथ पहुंचे. सीओ ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी.
पोखर में डूबने से बच्ची की मौत
गोराडीह प्रखंड के गोहारियो गांव स्थित एक पोखर में डूबने से पवन मंडल की चार साल की पुत्री की मौत हो गयी. बच्ची खेलने के दौरान फिसल कर पोखर में गिर गयी. बच्ची के शव को पोखर से निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गयी. लोदीपुर पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
महानंदा नदी में स्नान करने गयी थीं चारों लड़कियां
कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में शनिवार को महानंदी नदी में नहाने के दौरान चार बलिकाओं की डूबने से मौत हो गयी. नौसरी खातून(13), गोसी खातून(10) दोनों पिता स्व मो साबीर, लालो खातून(10) पिता रैसुद्दीन, रोजेना खातून (9) पिता हारून रशीद नदी में नहाने गयी थी. इसी दौरान एक बालिका का पांव फिसल कर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगी.
दूसरी लड़की ने बचाने का प्रयास किया, तो वह भी गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. इस तरह एक दूसरे को बचाने के प्रयास में चारों लड़की की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement