22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गार्ड से मारपीट, तीन और छात्रों पर मुकदमा

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार देर रात प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ व 11 छात्रों पर एफआइआर के बाद शुक्रवार को भी कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. आक्रोशित छात्रों ने केस वापस लेने और प्राचार्य को हटाने की मांग पर बीसीइ की मेन बिल्डिंग में तालेबंदी कर कक्षा का बहिष्कार कर दिया. […]

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार देर रात प्राचार्य आवास में तोड़फोड़ व 11 छात्रों पर एफआइआर के बाद शुक्रवार को भी कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. आक्रोशित छात्रों ने केस वापस लेने और प्राचार्य को हटाने की मांग पर बीसीइ की मेन बिल्डिंग में तालेबंदी कर कक्षा का बहिष्कार कर दिया.
प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि सुबह कॉलेज में तालाबंदी के दौरान तीन छात्रों ने इसका विरोध करने वाले सुरक्षा गार्ड से मारपीट की. तीनों छात्रों के खिलाफ जीरोमाइल थाना में आवेदन दिया गया है. तालाबंदी के बाद छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. सौ से अधिक छात्र मेन बिल्डिंग के बाहर दोपहर एक बजे तक प्राचार्य के विरोध प्रदर्शन करते रहे.
डीएम और एसएसपी ने तुड़वाया ताला : प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को दी, तब जाकर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी आशीष भारती, एसडीओ आशीष नारायण व सिटी डीएसपी राजवंश सिंह कई पुलिसकर्मियों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. कॉलेज पहुंचते ही डीएम ने मेन गेट पर लटके ताला को तोड़ने का आदेश दिया.
प्राचार्य ने कर्मचारी को बुलाकर हथौड़े से प्रहार कर ताला तुड़वाया. ताला टूटता देख एक बारगी छात्रों में नाराजगी छाने लगी. लेकिन पुलिस बल की दबिश के आगे इंजीनियरिंग छात्रों की एक न चली. इससे पहले सभी छात्रों को पदाधिकारियों से समझाने की कोशिश की. ताला खोलकर कॉलेज में क्लास शुरू होने दें. जब छात्रों ने अधिकारियों की बात नहीं मानी तब ताला को तोड़ दिया गया.
प्राचार्य ने कहा- नहीं लेंगे केस वापस : जारी घटनाक्रम के दौरान पूरे कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल रहा. कैंपस में चारों ओर भय का माहौल था. शिक्षक और कर्मचारी पुलिस बल के साथ खड़े दिखे. वहीं छात्रों का झुंड मेन बिल्डिंग के सामने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते रहे. प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि, किसी भी हालत में छात्रों पर दायर केस को वापस नहीं लिया जायेगा.
इंजीनियरिंग कॉलेज में सिक्योरिटी बढ़ी, अगले आदेश तक जिला बल की हुई तैनाती : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य और छात्रों के बीच लगातार बढ़ते विवाद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने गंभीर रुख अपनाया है. एक तरफ जहां इंजीनियरिंग कॉलेज में दो थानों की पुलिस लगातार बनी हुई है.
वहीं दूसरी तरफ कॉलेज कैंपस में अगले आदेश तक जिला बल की तैनाती की गयी है. शुक्रवार दोपहर कैंपस में स्थिति को नियंत्रित करने के लिये जीरोमाइल और बरारी थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे. इसके अलावा महिला थाना प्रभारी, शेरनी दल प्रभारी, सीआइएटी फोर्स समेत दंगा निरोधी दस्ता को तैनात किया गया था.
बंद कमरे में छात्रों व प्राचार्य से डीएम व एसएसपी ने की वार्ता
ताला टूटने के बाद सभी पदाधिकारी मेन बिल्डिंग में प्रवेश कर प्राचार्य कार्यालय में करीब एक घंटे तक घटना को लेकर वार्ता की. वार्ता के बाद प्राचार्य ने बताया कि, डीएम व अन्य पदाधिकारियों ने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्हें बताया गुरुवार देर रात छात्रों के उपद्रव के बारे में पूरी सूचना दी गयी. इसके बाद डीएम ने ऑटो कैड हॉल में सभी छात्रों के साथ मीटिंग की. डीएम ने सभी छात्रों से बारी-बारी से उनकी समस्याएं पूछीं.
छात्रों ने कहा – दबाव बनाने के लिए छात्रों पर केस कर रहे प्राचार्य
एसडीओ के साथ बातचीत के दौरान आक्रोशित छात्रों ने कहा कि, छात्रों पर अपनी दबाव बनाने के लिए प्राचार्य छात्रों को बार बार केस की धमकी देते हैं. अबतक 200 से अधिक छात्रों पर 107 समेत कई धाराएं लग चुकी हैं. जानबूझकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कैंपस सेलेक्शन के दौरान केस झेल रहे छात्रों का सेलेक्शन कंपनियां नहीं करती हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel