13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस में होगा 72वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

भागलपुर : बुधवार को पूरा देश 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उत्सवी माहौल में रंग जायेगा. भागलपुर में मुख्य समारोह का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में होगा, जहां प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. टाउन हॉल में शाम को 6.30 बजे जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. दोपहर चार बजे सैंडिस कंपाउंड में […]

भागलपुर : बुधवार को पूरा देश 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उत्सवी माहौल में रंग जायेगा. भागलपुर में मुख्य समारोह का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में होगा, जहां प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. टाउन हॉल में शाम को 6.30 बजे जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
दोपहर चार बजे सैंडिस कंपाउंड में प्रशासन व आम जनता के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन होगा. इसके अलावा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, ट्रिपल आइटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय आदि स्थानों पर झंडोत्तोलन व समारोह का आयोजन होगा.
दो स्कूल की छात्राएं 12 स्थानों पर प्रस्तुत करेंगी राष्ट्रगान
स्वतंत्रता दिवस पर झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय व मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की छात्राओं की टीम शहर के 12 विभिन्न कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में राष्ट्र गान प्रस्तुत करेंगी. झुनझुनवाला विद्यालय की टीम सैंडिस कंपाउंड, जिलाधिकारी का आवासीय कार्यालय, आरक्षी उपमहानिरीक्षक का कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, पुलिस लाइन में राष्ट्र गान पेश करेगी. मोक्षदा विद्यालय की टीम प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सैंडिस कंपाउंड स्थित होम गार्ड कार्यालय में राष्ट्र गान प्रस्तुत करेगी.
खरीदारी को जुटे लोग
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. बच्चे तिरंगे की खरीदारी कर रहे थे. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए किराये पर परिधान लेने के लिए भी लोग संबंधित दुकानों पर पहुंचे थे. तिरंगा प्रिंट साड़ी, दुपट्टा व अन्य परिधान की भी बिक्री हुई.
टाउन हॉल में शाम 6.30 बजे होगा जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
तिरंगे के स्वरूप में बना गत्ते का चश्मा, टोपी, हैट, पॉकेट पर लगाया जानेवाला बैज, क्लिप, लड़कियों का हेयर बैंड, हैंड बैंड आदि की खूब बिक्री हुई. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए यह आकर्षण का केंद्र था.
प्लास्टिक से बना तिरंगा उपयोग न करें
भारत सरकार ने भारत की ध्वज संहिता, 2002 व राष्ट्रीय सम्मान के प्रति अपमान रोकथाम अधिनियम, 1971 में शामिल प्रावधानों का कठोरता से अनुपालन करने को कहा है. इसके तहत राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदरभाव, सम्मान व विश्वास बनाये रखने के लिए जागरूकता फैलाने का सभी विभागों को निर्देश दिया गया है. कागज के बने राष्ट्रीय ध्वज के स्थान पर प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग पर रोक लगाने को कहा गया है.
टाउन हॉल में होगा रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम
टाउन हॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शाम 6.30 बजे से होगा. एसएम बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू…गीत से कार्यक्रम का आगाज होगा. मदन लाल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं सांप्रदायिक एकता विषय पर नाटक प्रस्तुत करेंगी. टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल की टीम मेरे वतन कव्वाली की प्रस्तुति देगी. नवयुग विद्यालय के स्टूडेंट सारे जहां से अच्छा गीत पर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद उड़ान संस्था की टीम जब जीरो दिया मैंने भारत को दुनिया को तब गिनती आयी गीत पर नृत्य पेश करेगी. स्काउट गाइड द्वारा नाटक, मोक्षदा विद्यालय की टीम द्वारा नृत्य, मूक बधिर बच्चे द्वारा माइम, एसएम बालिका उच्च विद्यालय द्वारा नृत्य व आनंदराम ढांढनियां विद्यालय द्वारा गीत की प्रस्तुति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें