9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी-सीमांचल में बंद असरदार पूर्व बिहार में मिला-जुला असर

भागलपुर : बालिका गृह कांड के विरोध में गुरुवार को मधेपुरा, सुपौल, कटिहार सहित कोसी-सीमांचल क्षेत्र के जिलों में बंद का व्यापक असर दिखा. वहीं पूर्व बिहार के भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका जिले में मिला-जुला असर रहा. कुछ जिलों में निजी स्कूल बंद रहे. राज्य के अन्य जिलों में भी बंद का असर रहा. कोसी-सीमांचल […]

भागलपुर : बालिका गृह कांड के विरोध में गुरुवार को मधेपुरा, सुपौल, कटिहार सहित कोसी-सीमांचल क्षेत्र के जिलों में बंद का व्यापक असर दिखा. वहीं पूर्व बिहार के भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका जिले में मिला-जुला असर रहा. कुछ जिलों में निजी स्कूल बंद रहे. राज्य के अन्य जिलों में भी बंद का असर रहा.

कोसी-सीमांचल में…
सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही. कई जगहों पर ट्रेनें भी रोकी गयीं. दोपहर से कुछ दुकानें खुल गयीं. कार्यकर्ताओं ने एनएच व स्टेट हाईवे काे कई जगहों पर सुबह ही जाम कर दिया था, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. शहरी क्षेत्र में राजद व कांग्रेस की ओर से अलग-अलग जुलूस निकाल कर बालिका गृह के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गयी. वाम दलों की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. कांविरया सर्किट को बंद समर्थकों ने टारगेट नहीं किया. सुपौल के गांधी मैदान से भाकपा नेताओं के साथ दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में बाजार का भ्रमण किया. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया.
सहरसा के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर के पास बैजनाथपुर-सहरसा मुख्य मार्ग को जाम कर बाधित कर दिया. मधेपुरा में व्यापक असर दिखा. सुबह से ही राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा माले, हम, लोजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक, कॉलेज चौक व बस स्टैंड को जाम कर सड़क यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया. यौन शोषण के प्रतिकार स्वरूप लखीसराय स्टेशन परिसर में संयुक्त रूप से विपक्षी दलों ने धरना दिया. कटिहार में वामपंथी नेताओं के साथ राजद, राकांपा नेता सुबह नौ बजे शहीद चौक पर सड़क जाम कर धरने पर बैठ गये. इसका नेतृत्व बलरामपुर के माले विधायक महबूब आलम कर रहे थे. अररिया सीपीआइ, सीपीएम, माले के कार्यकर्ताओं ने एनएच 57 को महादेव चौक पर जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें