Advertisement
एमडीएम में निकला कीड़ा, हेडमास्टर के बोल : बरसात में कीड़े उड़ते हैं, गिर गया होगा
नाथनगर : रामपुर खुर्द स्थित रामावती कन्या मध्य विद्यालय में मंगलवार को रसोइया द्वारा छात्रा के शरीर पर गर्म सब्जी फेंकने का मामला शांत नहीं हुआ कि बुधवार को भोजन में कीड़ा निकल गया. छात्राओं ने स्कूल पहुंचे मीडियाकर्मियों को कीड़ा पड़ा भोजन की थाली दिखाने लगी. प्रिंसिपल से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने […]
नाथनगर : रामपुर खुर्द स्थित रामावती कन्या मध्य विद्यालय में मंगलवार को रसोइया द्वारा छात्रा के शरीर पर गर्म सब्जी फेंकने का मामला शांत नहीं हुआ कि बुधवार को भोजन में कीड़ा निकल गया. छात्राओं ने स्कूल पहुंचे मीडियाकर्मियों को कीड़ा पड़ा भोजन की थाली दिखाने लगी. प्रिंसिपल से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है. कीड़ा उड़ते रहते हैं कहीं से उड़ कर थाली में गिर गया होगा, यह कोई बड़ी बात नहीं है.
जांच में पहुंचे अधिकारी को छात्राओं ने एचएम की गिनायी गलतियां. मंगलवार को छात्रा पर गर्म सब्जी फेंकने पर हंगामे के बाद बुधवार को विभाग के बीआरपी मृत्युंजय कुमार स्कूल पहुंचे. उन्होंने छात्राओं से पूछताछ की. सभी ने हेडमास्टर की ही गलती बताया है. मंगलवार को हंगामे के बाद बुधवार को खाने की गुणवत्ता में काफी सुधार दिखा.
बच्चों ने बताया कि बुधवार के भोजन में गुणवत्ता दिखी. कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार को स्थिति सामान्य रही. छात्राओं का पठन-पाठन भी हुआ. मंगलवार को दोबारा सब्जी मांगने पर रसोइया रानी कुमारी ने छात्रा मौसम के शरीर पर गर्म सब्जी डाल दिया था, जिसके बाद बच्चों ने तीन घंटे स्कूल में तालाबंदी कर शिक्षकों को बंधक बना लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement