19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू अर्जन करेगा तीन अलग-अलग जमीन के दर का आकलन

कहलगांव में केंद्रीय विवि भागलपुर : कहलगांव में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर 200 एकड़ का तीन अलग-अलग संशोधित प्रस्ताव पर राशि का आकलन शुरू हो गया. अपर समाहर्ता (राजस्व) कार्यालय ने भू अर्जन पदाधिकारी को उक्त जमीन के अधिग्रहण पर कितना खर्च आयेगा, उसके बारे में आकलन करके रिपोर्ट देने के लिए कहा […]

कहलगांव में केंद्रीय विवि
भागलपुर : कहलगांव में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर 200 एकड़ का तीन अलग-अलग संशोधित प्रस्ताव पर राशि का आकलन शुरू हो गया.
अपर समाहर्ता (राजस्व) कार्यालय ने भू अर्जन पदाधिकारी को उक्त जमीन के अधिग्रहण पर कितना खर्च आयेगा, उसके बारे में आकलन करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है. वहां से आकलन के आते ही संशोधित प्रस्ताव तथा जमीन अधिग्रहण खर्च की रिपोर्ट को डीएम के पास भेजा जायेगा. इस तरह संशोधित प्रस्ताव को तैयार करके जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को जायेगा. पिछले दिनों कहलगांव के अंचलाधिकारी को 500 एकड़ के बदले 200 एकड़ की जमीन का तीन अलग-अलग प्रस्ताव मांगा गया था. इस बारे में कहलगांव से प्रस्ताव आया, मगर उसमें कुछ त्रुटियां थी. इस कारण जिला प्रशासन ने दोबारा फाइल डीसीएलआर कहलगांव को भेजा था.
यह है केंद्रीय विवि के जमीन चयन का सफर
केंद्र ने केंद्रीय विवि के लिये 500 एकड़ जमीन अधिग्रहण का तीन प्रस्ताव मांगा.
21 मार्च 2016 को नंदगोला, सिंगलबैता मौजा व अंतीचक की पांच सौ एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा.
जमीन के एवज में 300 करोड़ रुपये जमीन खरीद के बजट की मांग हुई.
17 जनवरी 2017 को शिक्षा विभाग ने केंद्रीय विवि की जमीन का दोबारा तीन प्रस्ताव मांगा.
26 जून 2017 को डीएम ने प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए शिक्षा विभाग के पास पत्र भेजने के निर्देश दिये.
केंद्रीय विवि की जमीन के संशोधित प्रस्ताव पर भू अर्जन को पत्र दिया है. वहां पर जमीन अधिग्रहण की राशि का आकलन होगा. वहां से राशि के बारे में रिपोर्ट आते ही डीएम के माध्यम से प्रस्ताव सरकार के पास जायेगा.
राजेश झा राजा, एडीएम, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें