15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस कंपाउंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला रेशम विभाग के रिटायर्ड कर्मी का शव

भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार देर रात एक बजे तिलकामांझी पुलिस ने रेशम विभाग के रिटायर्ड कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया. मृतक के चेहरे पर घहरे घाव के निशान थे और उनका मोबाइल भी वहां से गायब मिला. शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे पुलिस ने मोबाइल छिनतई के दौरान […]

भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार देर रात एक बजे तिलकामांझी पुलिस ने रेशम विभाग के रिटायर्ड कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया. मृतक के चेहरे पर घहरे घाव के निशान थे और उनका मोबाइल भी वहां से गायब मिला. शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे पुलिस ने मोबाइल छिनतई के दौरान हुई घटना का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. शनिवार की सुबह ही सिटी डीएसपी राजवंश सिंह घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. परिवार के कुछ करीबी लोगों के मुताबिक बड़ी खंजरपुर स्थित नवीन गांगुली लेन में रहने वाले रेशम विभाग के रिटायर्ड कर्मी ब्रजनंदन पासवान (76) हर रोज की तरह शुक्रवार की शाम भी सैंडिस में टहलने गए थे.
रोजाना रात आठ बजे तक टहलने के बाद वह घर आ जाते थे. शनिवार को जब देर रात दस बजे तक भी वे नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया. लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया और परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. देर रात जब साढ़े ग्यारह बजे तक ब्रजनंदन पासवान का कुछ भी पता नहीं चला. बाद में परिजनों ने तिलकामांझी थाना पहुंचकर पुलिस से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी. पुलिस ने परिजनों द्वारा दी जानकारी के अनुसार उनकी तलाश शुरू की.
जिसके कुछ ही देर बाद सैंडिस के पार्किंग में वृद्ध की स्कूटी लावारिस अवस्था में पड़ी मिली. स्कूटी मिलने के बाद पुलिस ने सैंडिस के भीतर उनकी तलाश शुरू की. करीब एक घंटे की तलाशी के बाद रात करीब एक बजे पुलिस ने ओपन थिएटर के पास उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया. मृतक के चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मिले, उनके गले में सोने की चेन और अंगुलियों में अंगूठी मौजूद थे. जबकि उनके पास मौजूद उनका मोबाइल गायब मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें