36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : ‘भूत” के नाम पर महिला ने थाने में डेढ़ घंटे किया हाइवोल्टेज ड्रामा

भागलपुर : भागलपुर के बबरगंज थाना में शुक्रवार को एक विचित्र वाकया देखने को मिला. थाना पहुंच कर एक महिला ने अपनी अजीब हरकतों से थानेदार को खूब धमकाया और अंधविश्वास में लोग यह समझते रहे कि महिला पर भूत आया हुआ है और यह उनसे ऐसी हरकत करवा रहा है. लगभग डेढ़ घंटे तक […]

भागलपुर : भागलपुर के बबरगंज थाना में शुक्रवार को एक विचित्र वाकया देखने को मिला. थाना पहुंच कर एक महिला ने अपनी अजीब हरकतों से थानेदार को खूब धमकाया और अंधविश्वास में लोग यह समझते रहे कि महिला पर भूत आया हुआ है और यह उनसे ऐसी हरकत करवा रहा है. लगभग डेढ़ घंटे तक थाने में भूतकेनाम पर महिला का विचित्र तरह का क्रियाकलाप चलता रहा.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के अलीगंज स्थित रोशनचक इलाके में गुरुवार रात बरात पर बमबाजी हुई थी. इस मामले में शुक्रवार शाम पुलिस एक नामजद आरोपी कुरकुरिया साह के घर से एक युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी.

इसके बादआरोपी की मां भी थाना पहुंच गयी और अजीबोगरीब हरकत करने लगी. महिला ने थानेदार को धमकाते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को क्यों गिरफ्तार कर लिया? डेढ़ घंटे थाना में हाइ वोल्टेड ड्रामा चला. इसके बाद वह महिला थाना परिसर में मौजूद मंदिर के बाहर जाकर बैठ गयी और तरह-तरहकी आवाज निकालने लगी.

दरअसल पुलिस ने जिसे कुरकुरिया समझकर हिरासत में ले लिया था, थाना पहुंचने पर पता चला कि वह कुरकुरिया नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई है. इसी दौरान उक्त युवक की मां समेत उसकी बहन और अन्य परिजन भी थाना पहुंच गये. यहां युवक की मां अजीबोगरीब हरकत करने लगी. बात करते-करते हुए महिला कभी अपनी जीभ निकाल कर घुमाने लगती तो कभी सामने की ओर झुक जाती तो कभी अपने हाथों को जोर-जोर से हिलाने लगती. बार-बार थानेदार को धमकाते हुए वह बोल रही थी कि उसके ऊपर कोई शक्ति आयी है जो कि उससे सच बुलवा रही है.

थानेदार ने भी इस दौरान चुटकी लेते हुए पूछा कि अगर तुम ऐसी शक्ति हो तो बताओ कि अपराधी कहां छिपे हैं. थानेदार की बातों को सुनते ही वह झल्ला जाती और अजीब आवाज निकालने लगती. डेढ़ घंटे तक चले हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद थानेदार ने उन्हें अपने कक्ष से बाहर जाने को कहा. फिर महिला थाना परिसर में बने मंदिर के बाहर बैठ गयी और अपने बालों को चेहरे के सामने लाकर अपने सिर को गोल-गोल घुमाने लगी. बाद में पुलिसकर्मियों ने महिला के परिजनों को घर ले जाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें