भागलपुर : बिहार में शनिवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात में कोसी-पूर्व बिहार के नौ लोगों की मौत हो गयी. वहीं, पांच लोग वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गये. सुपौल के तेकुना पंचायत के इमामपट्टी वार्ड नंबर नौ में शनिवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, एक व्यक्ति जख्मी हो गया. 61 वर्षीय मृतक का नाम विद्यानंद पासवान बताया जाता है. जो पूर्व में झारखंड पुलिस में साहेबगंज में पदस्थापित था. फरवरी 2018 में ही वह सेवानिवृत हुआ था. जबकि, पुत्र पिंटू पासवान घर से गिर कर बेहोश हो गया.
पूर्णिया के धमदाहा में वज्रपात के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो लोग घायल. अररिया के सिकटी में वज्रपात से 13 वर्षीय सोनी खातून की मौत हो गयी जबिक दो लोग घायल हो गये. वहीं किशनगंज में एक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान कोचाधामन के वार्ड संख्या 12 निवासी मो अनवार के रूप में हुई है. इधर, पीरपैंती के परशुरामपुर में ठनका गिरने से महिला की, सन्हौला के भावनीपुर गांव में युवक की व खरीक में वज्रपात से एक की मौत हो गयी.