15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर हिंसा मामला : आरोपी भाजपा नेता के साथ पेशी के दौरान सेल्फी मामले में ASI सस्पेंड

भागलपुर : बिहारके भागलपुर हिंसा मामले में आरोपी भाजपा नेता अर्जित शाश्वत को कोर्ट में पेशी के दौरान सेल्फी मामले में एएसआइ सुरेश उरांव और विनय कुमार पर गाज गिरी है. वरिष्ठ एसपी मनोज कुमार ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के एएसआइ सुरेश उरांव और विनज कुमार को निलंबित कर […]

भागलपुर : बिहारके भागलपुर हिंसा मामले में आरोपी भाजपा नेता अर्जित शाश्वत को कोर्ट में पेशी के दौरान सेल्फी मामले में एएसआइ सुरेश उरांव और विनय कुमार पर गाज गिरी है. वरिष्ठ एसपी मनोज कुमार ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के एएसआइ सुरेश उरांव और विनज कुमार को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक जेल में बंद नाथनगर हिंसा मामले के आरोपी और भाजपा नेता प्रणव दास ने पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में ही सेल्फी ली. इस सेल्फी में उनके साथ भागलपुर हिंसा मामले में बंद अर्जित शाश्वत भी शामिल हैं.

मामलेको लेकर सीनियर एसपी मनोज कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए जेल के एएसआई सुरेश उरांव और विनय कुमार की ओर से लापरवाही बरते जाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. वहीं ज्यूडिसियल कस्टडी में प्रतिबंधित मोबाइल रखने और सेल्फी लेने के मामले में प्रणव दास पर भी सीनियर एसपी ने जोगसर थाना में एफआईआर करने का आदेश दिया है. इस मामले में पुलिस प्रणव दास को रिमांड पर भी लेगी. मालूम हो कि भागलपुर हिंसा के मामले में अर्जित शाश्वत के साथ संजय भट्ट और प्रणव दास की शुक्रवार को नाथनगर हिंसा माले में कोर्ट में पेशी हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel