27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, बिहार में कैसे एक बिजली बिल ने किया मौत के फरमान पर हस्ताक्षर, और चली गयी…

भागलपुर : बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली विभाग के कारनामे से सबलोग वाकिफ हैं. कभी पोल से सटकर किसी की जान चली जाती है, तो कभी ओवर हेड वायर गिरने से किसी की मौत हो जाती है. अब एक नया मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति की बिजली बिल देखते ही हार्ट अटैक […]

भागलपुर : बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली विभाग के कारनामे से सबलोग वाकिफ हैं. कभी पोल से सटकर किसी की जान चली जाती है, तो कभी ओवर हेड वायर गिरने से किसी की मौत हो जाती है. अब एक नया मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति की बिजली बिल देखते ही हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक फ्रेंचाइजी कंपनी के बाद बिजली विभाग ने भी मनमाने बिल का कारनामा शुरू किया है. यह कारनामा इस हद तक पहुंच गया कि बुधवार को एक बुजुर्ग को जान से हाथ धोना पड़ा. मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के नूरपुर पंचायत स्थित दुधेला मिर्जापुर नयाटोला में गैना लाल साह (80 वर्ष) की मौत बिजली बिल की मोटी रकम देखकर हो गयी. बिजली विभाग ने तीन माह का बिल 29 लाख रूपया भेज दिया, जिसे देखकर बृद्ध को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी. घरवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस बाबत मधुसूदनपुर थाना प्रभारी नसीम खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कर्मचारियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया है.

बिल माफी का आवेदन दिया, फिर भी नहीं सुना

मृतक के बेटे रंगलाल साह ने बताया कि उनके पिता आटाचक्की चलाते थे. उन्होंने बिजली कनेक्शन लिया था. कुछ दिन पहले विभाग ने तीन माह का बिल 29 लाख भेज दिया. पिता ने बिजली विभाग जाकर बिल माफी के लिए आवेदन भी दिया था. बावजूद इसके अचानक बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारी घर पर आ धमके और तत्काल बिल भुगतान का दबाव पिता जी पर बनाने लगे. उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारी से बिल सही करने के लिए विभाग को आवेदन देने और सुधार होने पर बिल भुगतान कर देने की बात कही.

बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी

पिता के अनुरोध को मानने को कर्मचारी तैयार नहीं थे. एक तो बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं माने, ऊपर से आग-बबूला हो गये. बिजली काटने व कार्रवाई की पिता को चेतावनी दे दी. सामाजिक प्रतिष्ठा हनन होने की बात पिता के दिल पर लग गयी और वे वहीं जमीन पर खड़े-खड़े गिर गये और बेहोश हो गये. इसके बाद दम तोड़ दिये. ऐसा होता देख सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गये.

यह भी प ढ़ें-
पीडीएमसी व सीइओ की हुई खिंचाई, लगा "60 लाख का जुर्माना, एक माह में दिखाना होगा काम, वरना होगी छुट्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें