इसके तहत हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमत पर पेट्रोल और डीजल मिल रहा है. शनिवार को पेट्रोल की कीमत 74.22 रुपये और डीजल की कीमत 61.14 रुपये रही. जुलाई में पेट्रोल की कीमत लगभग 66.33 रुपये और डीजल की कीमत लगभग 56.78 रुपये थी. ऐसा ही अगर रहा, तो आने वाले कुछ ही दिनों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये और डीजल की कीमत 80 रुपये पर पहुंच जायेगी.
Advertisement
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड
भागलपुर: एक जुलाई से अभी तक पेट्रोल की कीमत लगभग 7.89 रुपये और डीजल की कीमत में लगभग 4.36 रुपये का इजाफा हुआ है. रोज दो-चार पैसे घटते-बढ़ते रेट ने लोगों को ऐसे धोखा में रखा कि किसी को पता भी नहीं चला और दो माह में ही पेट्रोल-डीजल दाम में काफी बढ़ोतरी हो गयी. […]
भागलपुर: एक जुलाई से अभी तक पेट्रोल की कीमत लगभग 7.89 रुपये और डीजल की कीमत में लगभग 4.36 रुपये का इजाफा हुआ है. रोज दो-चार पैसे घटते-बढ़ते रेट ने लोगों को ऐसे धोखा में रखा कि किसी को पता भी नहीं चला और दो माह में ही पेट्रोल-डीजल दाम में काफी बढ़ोतरी हो गयी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुरूप बनाने के लिए 16 जून से यह नियम लागू किया है.
पहले दाम बढ़ने पर लोग करते थे विरोध
पहले जब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते थे, तो लोग इसका विरोध करते थे. विभिन्न संगठन सड़क पर उतर कर सरकार का पुतला जलाती थी, लेकिन अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था लागू की कि किसी को कुछ पता भी नहीं चल रहा है और लगातार कीमतें बढ़ती जा रही हैं. पेट्रोल पंप डीलरों ने भी नयी व्यवस्था का विरोध जताया था. मगर, 16 जून से 30 जून तक तो पेट्रोल 2.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.03 रुपए प्रति लीटर दाम घटे, लेकिन जब पंप डीलरों ने देखा कि एक जुलाई से कीमत बढ़ रही है और उन्हें लाभ हो रहा है, तो उन्होंने इसका विरोध करना बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement