20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र की गिरफ्तारी, तेवर में आया एनएसयूआइ

प्रशांत बनर्जी की गिरफ्तारी का मामला भागलपुर : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) भागलपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआइ बिहार के अध्यक्ष शशि कुमार चुन्नू सिंह के नेतृत्व में कुलपति मुर्दाबाद और छात्र एकता जिंदाबाद के नारे के बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. […]

प्रशांत बनर्जी की गिरफ्तारी का मामला

भागलपुर : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) भागलपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआइ बिहार के अध्यक्ष शशि कुमार चुन्नू सिंह के नेतृत्व में कुलपति मुर्दाबाद और छात्र एकता जिंदाबाद के नारे के बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए एनएसयूआइ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्र हित में आंदोलन करने पर छात्र नेता के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया जाता है. राष्ट्रीय प्रतिनिधि आर्यन राज ने कहा कि मुकदमा वापस लिया जाये नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए एनएसयूआइ बाध्य होगी. मौके पर फैजान, वैशाली कुमारी, इरशाद सिद्दीकी, अभिषेक द्विवेदी, आदित्य राज, शेख मुमताज, कुंदन, असरार हाशमी, अमन प्रकाश, मुरारी मिश्रा, विपुल, लोकेश, मोहित, अंकित, आदित्य झा, पीयूष गौरव मौजूद थे.
प्रो वीसी-प्रोक्टर से भी मिले : एनएसयूआइ नेता प्रो वीसी राम यतन प्रसाद व प्रोक्टर डाॅ योगेंद्र से भी मिले. छात्र नेताओं ने प्रशांत की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की. इस दौरान छात्र नेताओं के साथ गरमागरम बहसबाजी भी हुई.
वीसी से लेकर राजभवन तक घनघनाया फोन : वार्ता के दौरान छात्र नेताओं ने राजभवन से वीसी तक को फोन घनघनाया. राजभवन ने लिखित शिकायत करने के लिए कहा, तो वीसी ने कहा कि वह 13 तक आउट ऑफ स्टेशन हैं. लौटने के बाद ही बातचीत की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel