36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी और ससुर को मारकर पहले किया घायल, फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया, उसके बाद…

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के गढ़ कछारी तुलसी मिश्रा लैन के मनोज रजक 35 साल ने बुधवार देर रात पहले तो अपनी पत्नी सुधा देवी, ससुर विजय रजक को मारकर बुरी तरह घायल किया. फिर उसे नाथनगर स्थित निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिर खुद कर ली […]

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के गढ़ कछारी तुलसी मिश्रा लैन के मनोज रजक 35 साल ने बुधवार देर रात पहले तो अपनी पत्नी सुधा देवी, ससुर विजय रजक को मारकर बुरी तरह घायल किया. फिर उसे नाथनगर स्थित निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिर खुद कर ली खुदकुशी. मनोज रजक की शव नाथनगर स्टेशन के पिछली केबिन के कुछ दूरी पर मिला है.

नाथनगर स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि उन लोगों को किसी यात्रियों ने ही आकर बताया कि नाथनगर के पिछली केबिन के पास किसी का शव पड़ा है. मनोज रजक की शव का पहचान उसके पास रखे आधार कार्ड से की गयी. नाथनगर स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि कुछ कहा नहीं जा सकता है.कि मनोज रजक खुदखुशी किस ट्रेन से की है. हालांकि इन लोगों को यह सूचना गुरुवार अहले सुबह 5:25 में किसी यात्रियों के द्वारा मिला था. उस समय के अनुसार संभवत: बांका इंटरसिटी से मनोज रजक द्वारा खुदखुशी करने का अंदाजा लगाया जा रहा है. मौके पर भागलपुर जीआरपी पहुंच छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

कैसे हुआ मारपीट
मनोज रजक के ससुर विजय रजक ने बताया कि उनकी बेटी सुधा देवी द्वारा बुधवार को उन्हें फोन कर बताया गया था कि उसके पति मनोज रजक उसके साथ मारपीट किया है. इसलिए वह बुधवार देर शाम जगदीशपुर टेकनी से बेटी और दामाद को समझाने आए थे. जैसे ही वह गढ़कछारी तुलसी मिश्रा लैन स्थित अपनी बेटी के यहां पहुंचे. वैसे ही दमाद मनोज ने बोला कि आप यहां क्यों आए हैं. यह हम लोगों का आपसी मामला है. यह सुन मैंने उन्हें बोला कि मैं आप लोगों को यहां समझाने के लिए आया था. इतने में हमारी बेटी सुधा मेरे लिए चाय बनाने के लिए किचन गई थी.

उसी दौरान दमाद मनोज ने लोहे की रॉड लेकर उसके सिर पर प्रहार कर दिया. जब मैं बीच-बचाव के लिए गया, तो मुझे भी लोहे की रॉड से मेरे सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. दामाद मनोज ने ही यहां पर इलाज के लिए भर्ती कर कुछ देर में आने की बात कह कर चला गया.

शांत स्वभाव का था मनोज
जिस जगह पर मनोज रजक का घर है. वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज रजक शांत स्वभाव का व्यक्ति था. उसे किसी से कोई मतलब नहीं रहता था. वह अपने गढ़कछारी स्थित घर पर ही कपड़ा रंगाई का काम करता था. मनोज रजक का अपना घर नाथनगर के गोसाईदासपुर में है. लगभग 7 साल पहले मनोज ने गढ़कछारी में जमीन खरीद कर घर बनाया था. मनोज भाईयों में तीन भाई है. मनोज गढ़कछारी स्थित अपने घर पर अपने परिवार के साथ रहता था. मनोज की शादी 2008 में हुई थी. उसके दो पुत्र और एक पुत्री है.

क्या वजह थी खुदकुशी करने की
निजी क्लीनिक में इलाज चल रहे मनोज के पत्नी और ससुर को देखने आए परिवार के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. परिवार के लोगों की माने तो कोई न कोई ऐसी बात थी. जो मनोज रजक को अंदर ही अंदर खाए जा रही थी. इधर कुछ दिनों से मनोज और उसकी पत्नी के बीच झंझट चल रहा था. मनोज अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता था. मनोज की पत्नी कोई काम से अपने मायके गई थी. बीते 3 दिन पहले वह अपने गढ़कछारी स्थित घर पर आई थी. अपनी पत्नी को बिना बताए घर पर आने की बात पर बुधवार को दोनों में झगड़ा हो गया था.

ये भी पढ़ें…बिहार : सुपौल में महिला पर मौत बन कर टूट पड़े पड़ोसी, बचाने पहुंची बहू को चाकू से गोद कर मार डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें