30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत

बाथ थाना करहरिया पंचायत के बड़हरा गांव में सोमवार को सुबह खेलने के दौरान खेत में बनाये गये तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी.

सुलतानगंज. बाथ थाना करहरिया पंचायत के बड़हरा गांव में सोमवार को सुबह खेलने के दौरान खेत में बनाये गये तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान मजदूर नीरज कुमार के एकलौते पुत्र सुरज कुमार (10) के रूप में की गयी. डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण तालाब से बच्चे को बाहर निकाला. बच्चा मृत हो चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि मृतक की दादी रीता देवी ने आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि मेरा पोता गांव के बहियार में खेलने गया था. कुछ देर बाद ग्रामीणों से सूचना मिली कि सूरज तालाब में डूब गया.सूचना पर तालाब के पास पहुंचीं, तो उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से उसे तालाब से बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पोते की मृत्यु तालाब में डूबने से हुई है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

मौत की सूचना पर दिल्ली से सुलतानगंज आ रहे मां-पिता

परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज का मां-पिता का एकलौता पुत्र था. मां-पिता दिल्ली में रह कर मजदूरी करते है. मां सोनी देवी व पिता नीरज कुमार को जानकारी मिलने पर सुलतानगंज के लिए दिल्ली से रवाना हो गये हैं. पिता ने बताया कि छठ पूजा में घर आये थे. सूरज को शंभुगंज में एक प्राइवेट स्कूल में नामांकन करा कर हॉस्टल में भर्ती कराया था. हम दोनों पति-पत्नी कमाने दिल्ली आ गये थे. स्कूल में गर्मी छुट्टी होने सूरज अपने घर दादी के पास आ गया. सुबह किसके साथ वह बहियार गया था, मालूम नही है. ग्रामीणों की मानें तो सूरज गांव के 4-5 बच्चों के साथ बहियार गया था, जहां कुछ दिन पहले एक किसान ने अपनी जमीन पर मछली पालन करने के लिए तालाब खुदवाया था. दो दिन पूर्व ही उसमें पानी डाला गया था. बच्चों ने बताया कि सूरज पहले वस्त्र खोल कर तालाब में कूदने की बात कह कर अकेले छलांग लगा दी, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन लेकर गांव आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें