बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम के विभिन्न वार्डों से संबंधित दस विकास योजनाओं के कार्यादेश का वितरण किया. इस मौके पर महापौर ने कहा कि मेरा धर्म, कर्म, चिंतन मनन और राजनीति में भी केवल और केवल नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास ही है. क्योंकि ईश्वर की कृपा से मेरे और मेरे समस्त परिवार के पास जो कुछ भी है वह हम सबके सुखी जीवन यापन के लिए बहुत पर्याप्त है. श्रीमती सिकारिया ने बताया कि कार्यादेश से संबंधित विकास योजनाओं में 15 वें वित्त योजना आ अंतर्गत वार्ड 11 में 9.58 की लागत से यतीमखाना के दक्षिण तरफ से उतर तरफ तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य शामिल है. वार्ड 16 में 5,68300 की लागत से धर्मनाथ मिश्रा के घर से गणेश गुप्ता के घर तक नाला निर्माण कार्य तथा वार्ड 22 में बुधन महतो के घर से साधु चैधरी के घर होते हुए रामा पाण्डेय के घर तक 516600 की लागत से नाला निर्माण कार्य शामिल है. इसी तरह वार्ड 23 में डॉ. संदीप वर्मा के घर से सटे हुए पुलिया एवं एप्रोच एवं गुलाब बाग में राजेश जी के घर के आगे पुलिया एवं एप्रोच निर्माण का कार्य 5,44712 से पारित हुआ है. वही वार्ड 37 में भरत प्रसाद के घर से गोपालजी प्रसाद के घर तक नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति 6,99,900 की लागत से स्वीकृत है. वही वार्ड 45 में 6वी वित्त योजनान्तर्गत शेखौना मठ पोखरा का सौन्दर्यीकरण एवं सीढ़ी घाट निर्माण कार्य पर 9,99900 की योजना स्वीकृत है. इसी प्रकार वार्ड 39 हरदिया में धनपत साह के घर से मेन रोड तक सडक एवं नाला निर्माण कार्य पर र 7,66800 का खर्च पारित किया गया है. इसी प्रकार 15 वी वित्त योजनान्तर्गत वार्ड नं 35 में बेलदारी मस्जिद से नहर के नजदीक तक बेलदारी में नाला निर्माण कार्य पर 11,86468 की स्वीकृति दी गई है. वार्ड 48 बैधनाथपुर में मुन्ना राय जी के घर होते हुए नंदकिशोर महतो जी के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर 3,69700 खर्च को स्वीकृति दी गई है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 44 में जुबली बीन के घर भाया गणपत जी के घर होते हुए सकलदेव बीन के घर तक सड़क एवं जुबली बीन के घर होते हुए गणपत जी के घर तक पीपरा में नाला निर्माण कार्य को 19,98012 से स्वीकृति दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है