हरनाटांड़. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के बीच एलसीएन 59 एसपीएल रामपुर रेलवे ढाला की खुली गुमटी से स्पेशल ट्रेन की गुजरने के मामले की जांच को लेकर सोमवार को हाई लेवल टीम वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंची. नरकटियागंज टीआई मो. कलीम, सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रणव कुमार, नीरज उपाध्याय, मुख्य लोको निरीक्षक नरकटियागंज पीडब्ल्यूआई सुबोध कुमार, रेलवे जेई सोनू कुमार, पीडब्ल्यूआई बगहा रोमेश झा की टीम ने वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन सहित एलसीएन 59 एसपीएल रामपुर रेलवे ढाला पर स्थित पैनल की जांच की. टीम ने इस दौरान वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन से लेकर रामपुर ढाला तक रेल ट्रैक सहित पैनल आदि की पूरी गहनता के साथ जांच की. होम सिंगल से लेकर गुमटी सिग्नल तक प्रत्येक बिंदु पर जांच की गयी. टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपा जाएगा. गौरतलब हो कि 29 मार्च की रात करीब 2 बजे स्पेशल ट्रेन बगहा से गोरखपुर जा रही थी. इस दौरान ट्रेन रामपुर रेलवे ढाला पर खुली गुमटी से होकर गुजरी. जिसका वीडियो एक ऑटो चालक ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो की सत्यता की जांच वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक पीएन पांडेय व टीआई मो. कलीम ने की. हालांकि पहले रेल अधिकारी इस वीडियो को सही नहीं मान रहे थे. लेकिन जांच टीम द्वारा मामले की जब जांच की गयी तो वीडियो सत्य पाया गया. वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामला में गेट मैन की लापरवाही प्रतीत होती है. जिसका प्रतिवेदन समस्तीपुर रेल मंडल को भेज दिया गया है. इधर रेलवे ने इस घटना को लेकर जिलाधिकारी व एसपी से भी जांच प्रतिवेदन मांगा है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि उनका और जिलाधिकारी का संयुक्त जांच प्रतिवेदन रेल मुख्यालय को भेज दिया गया है. इस घटना के बाद सकते में आया रेल प्रशासन ने जांच की जवाबदेही उच्च स्तर टीम को सौंपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

