हरनाटांड़. वीटीआर वन प्रमंडल दो अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र जंगल से भटके बंदरों के एक हिंसक झुंड ने सीमावर्ती इलाकों में दहशत फैला दिया है.बीते एक सप्ताह से मदनपुर वन क्षेत्र के रामपुर वन परिसर के समीप बसे नयागांव नोनिया टोला, धरमनिया टोला, सुभाष नगर में बंदर का आतंक बना हुआ है. अब तक बच्चों समेत करीब एक दर्जन लोग बंदर के हमले में घायल हो चुके हैं. ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो–तीन दिनों से बंदर अत्यधिक आक्रामक हो गया है और राह चलते लोगों पर दौड़कर हमला कर रहा है. बंदर के हमले में नया गांव निवासी चंदन चौधरी, लाल बाबू चौधरी, बाबू नंद यादव, दीपक कुमार, मुस्मात मधु, अनूप कुमार, कमल यादव, ओम प्रकाश चौधरी, मनीष सिंह सहित कई लोग घायल हुए हैं. इनमें पांच से 12 वर्ष तक के बच्चे भी शामिल हैं. कोई बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, कोई कोचिंग से लौट रहा था, तो कोई खेत या अपने काम पर जा रहा था. यहां तक कि दुकान में बैठे किराना व्यवसायी अनिल सिंह भी बंदर के हमले का शिकार हो गए.बंदर के हमले में विशेष रूप से घायल हुए बच्चे अनूप कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन समेत आवश्यक उपचार दिया. सभी घायलों ने सरकारी एवं निजी क्लीनिकों में इलाज कराया है. मदनपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी नसीम अंसारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वही वनपाल राजेश रोशन व वनरक्षी सुजीत कुमार के नेतृत्व मे वन कर्मियों की टीम बंदर को पकड़ने के लिए तथा नयागांव मे पिंजरा लगाया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है, हालांकि अब तक बंदर पिंजरे में नहीं फंसा है. वन कर्मी लगातार रेस्क्यू प्रयास में जुटे हुए हैं.वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को सक्रिय कर दिया गया है.बंदर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर ट्रैंक्विलाइजर गन या प्रशिक्षित रेस्क्यू कर्मियों की मदद भी ली जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र रेस्क्यू करने और घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.ठंड में क्यों अतिक्रमणकारी और आक्रामक हो जाते हैं बंदर भोजन की कमी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

