बगहा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देश के आलोक में इंटरमीडिएट वर्ष 2026 सत्र के विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा शनिवार से बगहा अनुमंडल अंतर्गत सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा एवं सख्त निगरानी के बीच प्रारंभ हो गई है. प्रायोगिक परीक्षा के पहले दिन छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया. परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराई जा रही हैं. छात्र अपने-अपने विषयों की प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेकर परीक्षा दे रहे हैं.इसी क्रम में बगहा शहर स्थित प्लस टू डीएम एकेडमी, बगहा-एक में दो पालियों में विषयवार प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने समय पर उपस्थित होकर परीक्षा दी. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त रखने के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने परीक्षा हॉल में पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं. उन्होंने आगे बताया कि वे स्वयं लगातार सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण और मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा सके. परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. मौके पर उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों में देवीदत्त मालवीय, रूपेश कुमार, सोहराब अंसारी, मनोज कुमार, वर्षा कुमारी, शाहीन परवीन, दयाशंकर प्रसाद, संजीव कुमार, विजेंद्र कुमार, विकास नारायण सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते नजर आए. विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संचालित हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

