नरकटियागंज. चीनी मिल के भसुरारी कटघरवा फार्म पर शुक्रवार को गन्ने की फसल काटने गए मिल कर्मियों और पर्चाधारियों के बीच नोक झोंक हुई. गन्ना काटने गए कर्मियों को ग्रामीणों ने यह कर रोक दिया कि उक्त जमीन का उन्हें पर्चा निर्गत हुआ है. पर्चा मिलने की बात कह गन्ना काटने से रोक दिया और बवाल काटने लगे. हंगामे की सूचना पर सीओ सुधांशु शेखर व शिकारपुर थाना की पुलिस टीम पहुंची. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त भूमि उनकी है उनके नाम से पर्चा मिला हुआ है. वहीं सूचना पर पहुचे सीओ सुधांशु शेखर व शिकारपुर पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा बुझा कर शांत कराया. सीओ श्री शेखर ने बताया कि चीनी मिल के द्वारा फॉर्म (खेत) में लगे गन्ने की फसल को काटने के दौरान दोनों पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया था. हालांकि दोनों पक्ष को समझा बुझा कर मामला शांत करवा दिया गया है और गन्ना के फसल को कटवाया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त भूमि को चीनी मिल अपनी भूमि बता रही है. वहीं भूमि को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा उनके पास पर्चा होने की बात बताई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है