बगहा. आंबेडकर जयंती पर बगहा दो प्रखंड के सभी पंचायत में विकास शिविर का आयोजन होगा. जिसमें विकास मित्रों के द्वारा महादलित बस्ती के लोगों के विकास को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही साथ दलित बस्ती के लोगों को योजनाओं का भी लाभ पहुंचाया जाएगा. विकास शिविर की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड बगहा दो सभागार में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक हुई. जिसमें 14 अप्रैल को पंचायत में होने वाले विकास शिविर की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई एवं विकास मित्रों को इससे दलित बस्ती के सभी लोगों का सर्वे कर करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान विकास मित्र के द्वारा पंचायत के दलित घरों में उपलब्ध गैस चूल्हा ,जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी एवं उन्हें विकास शिविर में इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. इस अवसर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के अलावा बगहा दो प्रखंड के सभी पंचायत के विकास मित्र मौजूद थे. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सीमा सब कटोरिया के विकास मित्र के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना का प्रपत्र जमा कर दिया गया है.शेष विकास मित्रों को प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

