वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि की तपोभूमि वाल्मीकिनगर में एक बार फिर आगामी आठ मार्च को वाल्मीकि महोत्सव मनाया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसी बीच शनिवार को डीडीसी सुमित कुमार के नेतृत्व में एडीएम जांच विभाग के कुमार रविंद्र, एसडीएम बगहा गौरव कुमार, सीओ बगहा दो निखिल कुमार सिंह, बीडीओ बगहा दो बिड्डू कुमार राम सहित अन्य अधिकारियों ने वाल्मीकिनगर स्थित नदी घाटी योजना उच्चतर विद्यालय के खेल मैदान में वाल्मीकि महोत्सव के लिए जगह चिन्हित करते हुए लोकेशन का निरीक्षण किया. बताते चले कि इससे पूर्व वाल्मीकि महोत्सव 2014 और 2016 में मनाया गया था. उसके बाद फिर से इस महोत्सव को मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इस बाबत डीडीसी ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार डीएम दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में वाल्मीकि महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जिसको लेकर जगह को चिन्हित कर निरीक्षण किया गया है. जिसके लिए वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. इस महोत्सव में लोगों के मनोरंजन के लिए कई पुरुष और महिला कलाकारों को बुलाया जा रहा है. जो लोगों का सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनोरंजन करेंगे. इस कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्रोग्राम किए जाएंगे. जिसमें नृत्य, गायन वादन, भजन, गजल सहित अन्य प्रोग्राम किए जायेंगे. वीआईपी और वीवीआईपी का विशेष दीर्घा बनाया जाएगा. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे. आने वाली गाड़ियों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए भी स्थल का निरीक्षण किया गया. ताकि यातायात प्रभावित न हो. कार्यक्रम में आ सकते है मुख्यमंत्री संभावना है कि तीसरे वाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस बाबत अधिकारियों ने कुछ भी कहने से गुरेज किया. मौके पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रवि शंकर, कनीय अभियंता आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है