23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में सार्वजनिक जगहों पर बनेंगे यूरिनल, सुरक्षा को ले बढ़ेगा सीसीटीवी का दायरा

नगर परिषद नरकटियागंज को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ साथ आम अवाम व नगरवासियों की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सके और शहर हर मामले में मास्टर प्लान तैयार कर नगर का विकास किया जाएगा.

नरकटियागंज. नगर परिषद नरकटियागंज को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ साथ आम अवाम व नगरवासियों की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सके और शहर हर मामले में मास्टर प्लान तैयार कर नगर का विकास किया जाएगा. नगर की सुरक्षा को लेकर जहां नगर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे, वही सार्वजनिक स्थलों पर यूरिनल का निर्माण कराया जाएगा. नगर परिषद में शनिवार को आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में यह जानकारी सभापति रीना देवी ने दी. सभापति ने कहा कि नगर के सभी 25 वार्डो में डोर टू डोर डस्टबिन रखवाने का आदेश दिया गया है. सभी 25 टेंपो ट्रिपर के वाहन चालकों का वेतन भुगतान की स्वीकृति दी गयी है. शहर में अवैध रूप से मांस मछली विक्रेताओं को हटवाया जाएगा. नगर में यूरिनल बनवाने और जहां जगह नहीं है, वहां रेडिमेड यूरिनल खरीदने की स्वीकृति दी गयी है. साथ ही बीएसएनएल परिसर में रखे जा रहे नप के वाहनों की सुरक्षा के लिए लिए गार्ड की तैनाती और 25-26 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती के लिए स्वीकृति दी गयी है. हालांकि सामान्य बोर्ड की बैठक में कई अहम मुद्दों को पार्षदों ने उठाया. इसमें नल जल, पानी निकासी, सड़क निर्माण और गर्मी के दौरान जल संकट की समस्या पर अभी से काम करने प्याउ की व्यवस्था करने आदि की चर्चा की गयी. बैठक के दौरान उपसभापति पूनम देवी ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं के निदान को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया. आवारा पशुओं पकड़ने के लिए पहल की जाए तथा प्रत्येक वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था हो. इस बैठक में ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार, टाउन प्लानर मोहम्मद वसीम, नप कर्मी मीनाक्षी कुमारी, वार्ड पार्षद, निरंजन मिश्र, संतोष मिश्र, सोनू दास, रीमा खातून, मोहम्मद हसनैन, सर्वेश कुमार, डॉ ए.के सिंह, सोनी देवी, बसंती देवी, निरुपमा वर्मा, सुनीति मिश्रा, चिंता देवी, अंचला देवी, मोहम्मद क्यामुद्दीन आदि उपस्थित रहे. — 285 घरों में नल जल का कनेक्शन, 625 घरों के कनेक्शन का हुआ भुगतान सामान्य बोर्ड की बैठक में नल जल योजना और कंबल वितरण नही होने को लेकर पार्षद गोलबंद नजर आए. वार्ड संख्या 11 के पार्षद व पार्षद संघ के अध्यक्ष रत्नेश सर्राफ ने कहा कि वार्ड संख्या 11 और 12 में संयुक्त रूप से नल जल योजना में संवेदक ने धांधली की है. 285 घरों में कनेक्शन दिया गया और 625 घरों का भुगतान कर दिया गया. साथ ही ये पहली बार हुआ की इस बार नगर परिषद में कंबल का वितरण नहीं किया गया. इस पर इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच होगी. दोषी लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel