15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए साल पर पर्यटकों से गुलजार होती है नेपाली क्षेत्र, सज गयी है दुकानें

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल में नए वर्ष के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मांस मदिरा की दुकानें सज धज कर पर्यटकों का इंतजार कर रही है.

वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल में नए वर्ष के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मांस मदिरा की दुकानें सज धज कर पर्यटकों का इंतजार कर रही है. हालांकि भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न अंगूर की बेटी के साथ मनाने के लिए 30 दिसंबर से ही नेपाली क्षेत्र में प्रवेश करना शुरू कर दिए हैं. यह पर्यटक नेपाली क्षेत्र के होटल में रुकते हैं और बिना किसी प्रतिबंध के मदिरा का सेवन के साथ नए साल का आगाज करते हैं. नेपाली क्षेत्र के शराब, रेडीमेड कपड़े, ऊनी कपड़े, गरम मसाला आदि की दुकानें भी सज धज कर ग्राहकों का इंतजार कर रही है. क्योंकि पहली जनवरी को नए वर्ष के अवसर पर नेपाली क्षेत्र के कारोबारी बहुत अच्छा व्यवसाय करते हैं और उनकी अच्छी बिक्री होती है. गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र 36 नंबर फाटक पर सुरक्षा में तैनात नेपाली पुलिस और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स पूरी तरह चौकस रहते हुए आने जाने वालों की गहन तलाशी में जुट गयी है. भारतीय क्षेत्र में पिकनिक मनाने वाले पर्यटकों की गाड़ियों की पार्किंग इस वर्ष पहली बार गंडक बराज के निकट प्रस्तावित लव कुश पार्क की भूमि में होगा. क्योंकि भारी संख्या में गाड़ियों के आने से हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पुलिस द्वारा आने वाली गाड़ियों की ज्यादा संख्या होने के कारण उनका रूट तय किया गया है किस रूट से आना है और किस रूट से जाना है. ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो. सभी चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. गंडक बराज के 1 नंबर फाटक पर सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी से आने जाने वाले लोगों और उनके वाहनों की गहन तलाशी में लगे हैं. हालांकि सुरक्षा का मद्देनजर एसएसबी के प्रशिक्षित डॉग्स भी तैनात किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel