बगहा. नगर थाना क्षेत्र के डुमरिया के पास एनएच 727 मुख्य सड़क पर बोलेरो व बस की आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें बोलेरो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी बोलेरो चालक को स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. दूसरा घायल का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है
महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे वापस
वहीं जख्मी की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि हम चार लोग कुंभ से स्नान कर घर वापस आ रहे थे. तभी गलत साइड से आ रहे बस ने बोलेरो में सामने से टक्कर मार दी. जिसमें मेरे पति सहित मुन्ना राय भी जख्मी हो गये. मुन्ना राय को हल्की चोट है. उसका स्थानीय स्तर पर इलाज हो रहा है. बाकी अन्य लोग सुरक्षित है. हालांकि बस चालक बस सहित घटनास्थल से फरार हो गया है. जिस मामले में पुलिस छानबीन करने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है