योगापट्टी. प्रखंड के अमैठिया पूरब टोला गांव में अलाव की राख से उत्पन्न आग ने गांव के दो घरों को जलाकर राख कर दिया. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. इस घटना में गांव के जफार मियां और सफार मिया का घर जल गया. आग की तेज लपटें दोनों के घरों में रखे सारे कपड़े, आनाज सहित गृहप्योगी समान जलकर खाक में तब्दील हो गया. साथ ही जफार मियां का एक मवेशी गाय भी आग की भेंट चढ़ गई. ग्रामीणों के अनुसार गांव के जफार मियां के घर में आग की तेज लपटें देख ग्रामीणों द्वारा हल्ला कर आग बुझाने की कोशिश की गई. घंटों मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. जिससे अन्य घरो को जलने से बचाया जा सका. इस बाबत सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया कि आग की घटना की खबर फोन पर ग्रामीणों द्वारा दिया गया है. घटना की खबर पर संबंधित कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. कर्मचारी की रिपोर्ट के बाद अग्नि पिडित परिवारों को राहत सामाग्री दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

