नरकटियागंज . पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को शिकारपुर थाना की एसआई प्रीति कुमारी को 12 हजार रूपया घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसआई के साथ माध्यम बन कर रुपये की मांग करने वाले प्रकाश नगर निवासी अर्जुन सोनी नाम के युवक को भी विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसआई प्रीति मारपीट के मामले में आरोपित परवेज कौशर का नाम हटाने और केस में मदद करने के एवज में 15 हजार रूपये की मांग कर रही थी. एसआई की गिरफ्तारी मेन रोड अवस्थित नवल चौबे के मकान से की गयी है. वह किराये पर रह रही थी. निगरानी विभाग के डीएसपी अरूणोदय पांडेय ने बताया कि मल्दहिया पोखरिया गांव निवासी फिरोज कौशर ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी की उनके भाई परवेज कौशर के विरूद्ध शिकारपुर थाना में कांड संख्या 791/25 दर्ज की गयी है. उक्त केस की अनुसंधानक एसआई प्रीति कुमारी है. फिरोज ने बीते 12 अगस्त को एसआई से मिल कर केस के मामले को लेकर एसआई से मिले थे और कि उनके भाई के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है तो एसआई द्वारा बोला गया कि आपके केस में वो मदद करेगी इसके लिए 15 हजार रूपया की मांग की. फिरोज कौशर ने रूपया देने में असमर्थता व्यक्त की लेकिन एसआई द्वारा अर्जुन सोनी नाम के युवक के माध्यम से रूपया देने का दबाव बनाया जाने लगा. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत निगरानी विभाग में की. शिकायत के आलोक में टीम ने जांच की जांच के क्रम में अर्जुन सोनी नाम के युवक ने 12 हजार रूपये में मामला रफा दफ करने और केस से नाम हटाने की बात कही. गुरुवार को रूपया लेकर अर्जुन सोनी ने एसआई के उनकी टीम के साथ पहुंचा और एसआई को रूपया लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि एसआई के लिए काम करने वाला युवक मोबाइल पर रूपये मांग रहा था. तकनीकी जांच में उसका आवाज धराये युवक से मेल खाने के वाद उपरोक्त कार्रवाई की गयी. निगरानी विभाग की टीम की इस कार्रवाई के वाद नरकटियागंज में हड़कंप मच गया. इससे पहले भी शिकारपुर थाने के एसआई संतोष राम को वर्ष 2018 में गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

