20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

293 लीटर अंग्रेजी और 170.4 लीटर देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

293 लीटर अंग्रेजी और 170.4 लीटर देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

बगहा. पुलिस जिला बगहा के विभिन्न थानों की पुलिस भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब के साथ एक कार तथा दो बाइक को जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्ती कर रही थी. जिस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नगर के नरईपुर एक नंबर सड़क में छापेमारी कर 72 लीटर देसी शराब तथा एक अपाचे बाइक को जब्त कर लिया है. जबकि पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर समीप के गन्ना लगी सरेह में भाग निकला. उन्होंने बताया कि जब्त बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पटखौली पुलिस फरार तस्कर की पहचान में जुटी हुई है. वही चौतरवा थाने की पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित एक कार जब्त किया है. एसपी ने बताया कि चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक कार (जीप) में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बिहार लाई जा रही है. सूचना पर पुलिस कार की आने इंतजार कर रही थी. जैसे ही कार चालक को पुलिस टीम दिखाई दी चालक कार को तेज रफ्तार से भागने लगा. वही पुलिस पीछा करते हुए करजनिया पिपरा सरेह में कार को पकड़ लिया. लेकिन चालक कार को छोड़कर फरार हो गया था. एसपी ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान उसमें से 374 बोतल (253 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पुलिस कार व शराब को जब्त कर थाना लाई है और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. वही भितहा थाने की पुलिस बुधवार की देर शाम थानाध्यक्ष अभिलाष झा के नेतृत्व में बिनही पीपल मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चला रहा थी. जिस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक ग्लैमर बाइक के सीट के नीचे एवं टंकी के अंदर छिपाकर रखे गए 67 बोतल बंटी-बबली (13.4 लीटर) देसी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी भितहा थाना के मुराडीह-टांड़ निवासी राजेश बीन के रूप में की गयी है. एसपी ने बताया कि इस मामले में भितहा थाना में कांड संख्या 113/25 दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया. इधर लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने हरनाटांड़ पंचायत के भालू टोला में छापेमारी कर 95 लीटर देसी शराब को बरामद कर लिया. जबकि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गया. वहीं दूसरी ओर लौकरिया पुलिस ने दो कुर्की के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोबरहिया निवासी ढोड़ाई यादव व मतौरा टोला निवासी दिनेश यादव के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. वही रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामनगर-भैरोगंज मुख्य मार्ग में छापेमारी कर 177 बोतल (40 लीटर) अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शराब तस्कर को भी धर दबोचा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ निवासी रमन पटेल तथा सोनू पटेल के रूप में की गयी है. जिनके विरुद्ध रामनगर थाने में कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel