बगहा/मधुबनी. धनहा थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 211.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वही पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों की गिरफ्तारी के साथ कार समेत तीन वाहन को भी जब्त किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती में निकली हुई थी. उसी समय सूचना मिली कि मधुबनी व धनहा पीपी तटबंध बांध के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेप गुजरने वाली है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस शराब की तलाश में मुस्तैद थी कि पीपी तटबंध बांध के रास्ते रंगलल्लही गांव के समीप से पुलिस ने 70.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. वही इसी क्रम में बाइक से तस्करी के लिए लाई जा रही 23 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही कार में छुपा कर लाई जा रही 118 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को भी धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले अलग-अलग तीन कांड अंकित कर गिरफ्तार तस्करों क्रमश: सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सहयारा थाना के जलाही निवासी रूपेश कुमार व श्याम कुमार तथा सीतामढ़ी जिला के भालूहवा निवासी लालबाबू कुमार से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

