19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में होगी धनवर्षा, मिल रहे विशेष ऑफर

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोने से लेकर गाड़ियों की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं.

बेतिया. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोने से लेकर गाड़ियों की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं. इस दिन विशेषकर लोग अपनी हैसियत के अनुसार ज्वेलरी की खरीदारी करते हैं. अक्षय तृतीया को मिनी धनतेरस भी कहा जाता है, लेकिन इसमें अधिक खरीदारी सोने की होती है. 30 अप्रैल यानि आज अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार भी पूरी तरह से अपने को तैयार बैठा है. सोने की कीमत अधिक होने के कारण हल्के गहनों का स्टॉक व्यवसायियों ने मंगाया है. इसमें पुराने डिजायनों से लेकर डायमंड रिंग, हल्के कान के टॉप्स, नाक के कील, नथिया, अंगूठी समेत अन्य हल्के वजन के गहने मंगाये गये है. कई ग्राहकों की पसंद सोने के सिक्के भी होते है. नतीजतन ग्राहक दुकान से लौटे नहीं इसके लिए 500 मिली से लेकर 10 ग्राम तक के सिक्के भी व्यवसायियों ने स्टॉक में रखा है. ————– पूरे दिन है खरीदारी का शुभ मुहूर्त बताते है कि अक्षय तृतीया के दिन दान देने, पूजन करने आदि से अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है. यह तिथि चिरंजीवी तिथि भी कहलाती है. ग्रंथों के अनुसार इस तिथि को किये जानेवाले हर शुभ कार्य का अक्षय फल प्राप्त होता है. इस तिथि को नवीन कार्य बेधड़क करना चाहिए. अक्षय तृतीया को शुभ मुहूर्त में खरीदारी का भी विशेष महत्व है. जानकार पंडित बताते है कि इस दिन खरीदने का शुभ मुहूर्त मंगलवार की शाम से हीं आरंभ हो गया है, जो बुधवार को सांय तक रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel