नरकटियागंज. नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित स्वं रामहर्ष पाठक मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विराट नगर की टीम ने बेगुसराय की टीम को गोल से पराजित कर दिया. अत्यंत रोमांचकारी मुकाबले में विराटनगर नेपाल की टीम ने बेगुसराय की टीम ने एक गोल से जीत हासिल की. मैच में विराटनगर की टीम ने बेगुसराय को 1-0 गोल से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मैच के रोमांच भरे मुकाबले में दूसरे हाफ के बाद नेपाल की टीम ने एक गोल मार जीत हासिल की. विराटनगर की रश्मि वीसी को बेस्ट इलेवन का पुरस्कार दिया गया. जबकि बेगुसराय के गोलकीपर को बेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार मिला. इससे पहले प्रतियोगिता में शामिल बतौर मुख्य अतिथि और खेल कूद को बढ़ावा देने वाले शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया. इस दौरान खिलड़ियों को संबोधित किया और आयोजकों में शामिल टाउन क्लब के अध्यक्ष बर्मा प्रसाद व सचिव सुनील वर्मा समेत क्लब के सभी सदस्यों की जमकर सराहना की. मैच में बीराटनगर नेपाल की टीम ने बेगुसराय को 1-0 गोल से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मैच के रोमांच भरे मुकाबले में दुसरे हाफ के बाद नेपाल की टीम ने एक गोल मार जीत हासिल की. बीराटनगर की रश्मि वीसी को बेस्ट इलेवन का पुरस्कार दिया गया. जबकि बेगुसराय के गोलकीपर को बेस्ट गोल कीपर का पुरस्कार मिला. अभिजय सिंह, रामाशंकर प्रसाद, कपिलदेव, मास्टर आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि रविवार को नरकटियागंज और विराटनगर नेपाल टीम के बीच मैच खेला जाएगा. मौके पर राजेश जायसवाल, भोला शर्मा, रंजित कुमार, राजीव चौबे उर्फ गुड्डु चौबे अमरेश कुमार, गुलरेज समीम, संतोष राज समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

