बेतिया. नगर के सर्किट हाउस के समीप दुल्हा बने युवक को पुलिस ने आखिरकार पीआर बांड बनवाकर छोड़ दिया. कारण यह कि कोई भी पक्ष किसी भी प्रकार का शिकायत करने नहीं आया. हालांकि उक्त मामले को लेकर पुलिस परेशान रही. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली महिला शिकायत करने थाना नहीं आई. मंगलवार को दिन भर उसका इंतजार किया गया, लेकिन इस मामले की शिकायत करने कोई नहीं आया. इधर बसवरिया मोहल्ले के जिस घर में बारात जा रही थी, वे लोग थाना पर आए थे. वे शादी की तैयारी में हुए खर्च की मांग कर रहे थे. दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. लड़के पक्ष के लोगों ने शादी की तैयारी में हुए खर्च को वापस कर दिया. तब वे भी संतुष्ट होकर चले गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूल्हे के खिलाफ शिकायत नहीं मिलने पर बॉन्ड भरवा कर युवक को मुक्त कर दिया गया. बता दें कि सोमवार की रात कालीबाग के एक युवक की बारात बसवरिया जा रही थी. जैसे ही बारात सर्किट हाउस के समीप पहुंचा, छावनी की एक महिला व उसके स्वजन बारात रोक कर हंगामा करने लगे. महिला दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा कर रही थी. हंगामा की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराई थी. पुलिस दूल्हे को लेकर थाना आई थी. मामले में पुलिस दिनभर आवेदन मिलने का इंतजार करती रही. लेकिन शिकायत करने कोई नहीं आया. तब पुलिस दूल्हे को बॉन्ड पर मुक्त कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है