पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा अनुमंडलीय अस्पताल अपने ही घर में युवती ने घटना का दिया अंजाम ,परिजन घर के बाहर खेतों में करने गए थे काम चौतरवा. पश्चिम चंपारण जिला के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ चौतरवा गांव में एक युवती ने घर मे लगे पंखा से फंदा लगाकर आत्म हात्मा करने का मामला प्रकाश में आया है .घटना की पुष्टि स्थानीय पूर्व मुखिया जितेंद्र कुशवाहा की . उन्होंने बताया की गांव के ही दिनेश सिंह की 18 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी ने घर का दरवाजा बंद करके घर मे लगे पंखा में फंदा लगाकर रविवार की दो पहर आत्महत्या कर ली है .उन्होंने बताया की उक्त लड़की अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या किया है .परिजन जब खाना खाने के लिये लड़की को बुलाने गये तो अंदर से दरवाजा बंद था काफी शोर गुल के बाद जब दरबाजा नही खुला तो परिजन अंदर देखे तो लड़की प्रिया पंखे से लटकी हुई थी . जिसके बाद ग्रामीणों व परिजनों द्वारा इसकी सूचना चौतरवा थाना को दिया .सूचना मिलते ही मौके पर पहुची चौतरवा थाना की पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष दरवाजा तोड़ पंखे से लटक रहे युवती के शव को उतारा गया .इस बाबत थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया की युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है .पुलिस मामले की जांच में जुड़ी हुई है .जिसकी जांच गहनता पूर्वक किया जा रहा है .वही यह घटना क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है