20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छेड़खानी का विरोध किया तो बाजार आये कोचिंग संचालक की पिटाई

सामान खरीदने चनपटिया बाजार आये सम्हौता के कोचिंग संचालक आरस बाबू को कतिपय तत्वों ने मादरपीट कर जख्मी कर दिया.

बेतिया. सामान खरीदने चनपटिया बाजार आये सम्हौता के कोचिंग संचालक आरस बाबू को कतिपय तत्वों ने मादरपीट कर जख्मी कर दिया. आरोप है कि पुरानी रंजीश में इन तत्वों ने मारपीट की है. इस मामले में कोचिंग संचालक आरस बाबू ने चनपटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि साठी थाने के भभटा सम्हौता में वे कोचिंग का संचालन करते हैं. कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने के कारण हीं इन तत्वों ने पिटाई की है. चनपटिया थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में आरस बाबू ने बताया है कि वे सम्हौता में कोचिंग चलाते हैं. जिसमें कुछ लड़कियां भी पढ़ने आती हैं. कुछ माह पूर्व कोचिंग में पढ़ने आने वाली लड़कियों से आपराधिक प्रवृत्ति के चार पांच लड़के अमर्यादित व्यवहार और छेड़खानी किया. मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो गए. इसके बाद 112 की पुलिस टीम को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर 112 की पुलिस टीम पहुंची और छेड़छाड़ करने वाले लड़कों को पकड़ कर थाना ले गई. वहां डांट फटकार के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया. इधर विगत 14 अगस्त को वे सामान खरीदने चनपटिया बाजार आए थे. तभी पुरानी रंजिश को लेकर राजा दुबे व चार-पांच अन्ययुवकों ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. रॉड और लोहे के धारदार हथियार से मरने लगे. घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. लोगों को आता देख सभी फरार हो गए. बाद में आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel