वाल्मीकिनगर. 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को गोताखोरों ने स्टीमर की मदद से व्यवसायी का शव त्रिवेणी बराज से लगभग 12 किलोमीटर दूर बिहार पिलर के ठाढ़ी घाट के समीप बरामद किया. शव मिलने से स्वजनों में चीख पुकार मच गई है. जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है. उत्तर प्रदेश के ठूठीबारी कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी राम लखन अग्रहरी पुत्र अशर्फी अग्रहरी जो किसी कार्य से त्रिवेणी आया था ने त्रिवेणी गंडकी नदी पर बने पुल से पांच अप्रैल दिन शनिवार की शाम गंडक बराज के फाटक नंबर 26 और 27 के बीच आत्महत्या की इरादे से गंडक बराज के डाउनस्ट्रीम में छलांग लगा दिया.गंडक बराज पर मछली मार रहे नेपाली युवक राम बहादुर शिवपुर गढी निवासी ने इस घटना की सूचना नेपाल पुलिस और एपीएफ को दी. नेपाली एपीएफ के एस आई बाल बहादुर थापा और त्रिवेणी चौकी के हवलदार ललित यादव और अन्य पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की खोजबीन की गई. किंतु पानी में कूदे व्यक्ति की खोज नहीं हो सकी है. वहीं रविवार की सुबह गोताखोरों ने स्टीमर की मदद से व्यवसायी का शव त्रिवेणी बराज से लगभग 12 किमी दूर बिहार के ठाड़ी घाट के समीप बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है