10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवे पर जंगल में घुसी थार, गंभीर रूप से युवक घायल

हाईवे पर चमैनिया मोड़ के पास रविवार की देर रात तीखे मोड़ के कारण एक थार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए जंगल में जा घुसी.

हरनाटांड़. मदनपुर-वाल्मीकिनगर स्टेट हाईवे पर चमैनिया मोड़ के पास रविवार की देर रात तीखे मोड़ के कारण एक थार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए जंगल में जा घुसी. हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आईं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. हालांकि दुर्घटना जंगल क्षेत्र में होने के कारण तत्काल स्थानीय लोगों की नजर में नहीं आ सकी. बाद में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार सिंह को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने बिना क्षेत्राधिकार की परवाह किए मानवीय पहल करते हुए नौरंगिया थाना की 112 डायल पुलिस टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया. वही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया और तत्परता दिखाते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाई. साथ ही पूरे मामले की जानकारी वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर को भी दी. समय रहते मिली चिकित्सीय सुविधा से घायल की जान बच सकी. इस संदर्भ में नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार सिंह ने बताया कि जंगल क्षेत्र में हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनकी पहली प्राथमिकता घायल की जान बचाना थी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में थाना क्षेत्र की सीमा से अधिक जरूरी मानवता होती है. घायल युवक की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट निवासी प्रदीप कुमार का 25 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. वह वाल्मीकिनगर की ओर जा रहा था. तभी चमैनिया मोड़ पर हादसे का शिकार हो गया. खबर लिखे जाने तक उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में जारी रहा. चिकित्सकों के अनुसार इलाज के बाद घायल की हालत खतरे से बाहर है. वही स्थानीय लोगों ने नौरंगिया थानाध्यक्ष और 112 डायल पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel