बेतिया. अब जिलाभर के शिक्षक- शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान होने के बाद ही डीइओ ऑफिस के स्थापना संभाग में कार्यरत कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाएगा. विभिन्न कोटि के शिक्षक शिक्षिकाओं के नियमित वेतन भुगतान में लापरवाही उजागर पर डीईओ मनीष कुमार सिंह ने इसका लिखित आदेश जारी किया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ से मिले निर्देश को लेकर इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है. इसके बाबत डीइओ श्री सिंह ने बताया कि नियमित वेतन भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी स्तर पर शिथिलता बरतते पाए जाने वाले कर्मियों पर विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई स्थापना संभाग के डीपीओ सुनिश्चित करेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस आदेश का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया गुणवत्ता शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है. डीइओ ने कहा कि नियमित वेतन भुगतान जारी रखने का अनुश्रवण वे स्वयं भी करेंगे.
आकस्मिक मद में उपलब्ध 50 हजार तक के आवंटन तत्काल उपयोग: डीइओ
बेतिया. जिला भर के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए आकस्मिक मद में उपलब्ध कराए गए अधिकतम 50 हजार तक के आवंटन का उपयोग तत्काल सुनिश्चित करने का आदेश डीईओ मनीष कुमार सिंह ने जारी किया है. उक्त आदेश के बाबत डीईओ ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार उक्त आवंटन का उपयोग विद्यालय में आवश्यक लघु मरम्मती कार्य संबंधित प्रधानाध्यापक तत्काल सुनिश्चित करेंगे. इस मद के आवंटन से लघु मरम्मती, जर्जर/ क्षतिग्रस्त चारदीवारी का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके अलावा क्लास रूम में आवश्यकता अनुसार बल्ब, पंखा, ट्यूब लाइट लगाने और लघु मरम्मती कार्य आदि में संबंधित आवंटन का उपयोग सभी प्रधानाध्यापक गण तत्काल करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

