योगापट्टी . प्रखंड के मच्छरगांवा नगर पंचायत के मच्छरगांवा बाजार में मंगलवार के दिन जीप, टैक्सी व ट्रैक्टर चालकों ने अपने-अपने वाहन खड़ेकर जमकर स्थानीय कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे विजय कुमार, सोनू यादव, चंदेश्वर यादव, नंदू दुबे, विपिन कुमार, मोटर मुखिया, अनिल यादव, चंदन कुमार, रवींद्र साह आदि ने बताया कि वाहन पार्किंग शुल्क निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली को लेकर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में गुहार न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि नगर पंचायत मच्छरगांवा में पार्किंग शुल्क तथा रेट से ज्यादा ठेकेदार के स्टाफ द्वारा वसूली की जा रही है. वही ठेकेदार संदीप कुमार ने बताया कि नगर के नियम के अनुसार पार्किंग शुल्क वसूली जा रही है. लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. वहीं मच्छरगांवा बाजार में ठेकेदार के स्टाफ रिंकू कुमार ने बताया कि उसके पास जो वसूली का पर्ची था. ₹10 लिखा हुआ था, जो पूछने पर बताया गया कि ई रिक्शा के लिए ₹10 ऑटो के लिए ₹20 व जीप का रसीद नहीं कटा हुआ था. जबकि जीप चालकों का कहना था कि जीप का लिखित सरकारी रेट ₹30 है. वह ठेकेदार के स्टाफ के द्वारा ₹50 की राशि ली जा रही है. रिंकू ने बताया कि ₹50 का कोई पूर्जा अभी नहीं काटा गया है. इधर ठेकेदार से पूछने पर बताया गया कि जो ट्रक ड्राइवर व कुछ ट्रैक्टर ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका पूर्जी नहीं काटा है. बिना पूर्जी कटे ही गलत आरोप लगा रहे हैं. कुछ राजनीति करने वाले लोग बदनाम करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

