15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो माह से नल जल का शुद्ध पेयजल की सप्लाई बंद, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

करीब दो माह से लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है.

चौतरवा. करीब दो माह से लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग, ठेकेदार एवं नल जल ऑपरेटर के विरुद्ध स्थानीय पानी टंकी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों श्रीकांत हालदार, तपन हालदार, सुकुमार सरकार, निताई मंडल, भोला दास, अन्ना मंडल, आदित्य गाइन, सत्यनारायण गोस्वामी, सुबल विश्वास, त्रिनाथ दास, बसु मंडल, आसु सरकार, बलराम सरकार, भवन सरकार, सुशील घोष, बलराम दास, कृष्णा कुल्लू आदि ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना है. शुद्ध पेयजल सबको मिलना है. करीब एक करोड़ तीस लाख की लागत से यह पानी टंकी सात वर्ष पूर्व बना था. जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही थी. मगर बीच बीच में ठेकेदार एवं ऑपरेटर उलूल-जुलूल बातें करते है. जिससे बाध्य होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है. इस संबंध में ठेकेदार बाबूजान अंसारी ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा लाइन नहीं देने से सप्लाई बंद है. जल्द ही पानी की सप्लाई आरंभ कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel