20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों के साथ बांसी नदी का किया सर्वे

स्थानीय प्रखंड के सीमावर्ती बांसी नदी का सर्वे जिला परिषद अध्यक्ष निर्भय कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर बुधवार को किया गया.

मधुबनी. स्थानीय प्रखंड के सीमावर्ती बांसी नदी का सर्वे जिला परिषद अध्यक्ष निर्भय कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर बुधवार को किया गया. जिला परिषद सदस्य व सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा उक्त बांसी नदी की साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया गया था. उसके आलोक में उत्तर प्रदेश और बिहार की दोनों टीम मिलकर इसकी सफाई को लेकर सर्वे संयुक्त रूप से किया जा रहा है. ऐतिहासिक बांसी नदी गंदगी से भरा हुआ है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां भारी भीड़ श्रद्धालुओं की उमड़ती है और लाखों लोग आस्था एवं विश्वास की डुबकी लगाते हैं और इस नदी की सफाई को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों ने मांग उठाई है. दोनों प्रदेश के अधिकारियों द्वारा इसका सर्वे कर टेंडर की प्रक्रिया जारी किया जाएगा और फिर नदी की साफ सफाई होने के बाद उसका दिन बहुरने लगेंगे. बताते चले कि कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित उच्च टोला गांव से लेकर जरार होते हुए बांसी बाजार तक उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के निर्देश पर बांसी नदी में जमे गाद की साफ सफाई मनरेगा योजना से किया गया है और बांध बनाकर पौधारोपण भी किया जा रहा है. कुशीनगर के तत्कालीन जिलाधिकारी भी इस नदी में प्रवेश कर सफाई अभियान का शुभारंभ करीब दो साल पहले किया था. स्थानीय सांसद सुनील कुशवाहा व विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह व प्रखंड प्रमुख विजया सिंह की भी इसकी जोरदार पहल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel