वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहरिया गांव निवासी हीरालाल मांझी की पुत्री सुगंधा कुमारी को मुआवजा स्वरूप वाल्मीकिनगर रेंजर ने वाल्मीकि विहार होटल के सभागार में 8 लाख 56 हजार रुपये का चेक सौंपा. संतपुर-सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि 2024 में दशहरा के अवसर पर सुगंधा कुमारी भटवा टोला के पास पूजा-अर्चना के लिए गयी थी. सुगंधा पास के तिरहुत नहर में अपना हाथ धो रही थी. तभी पानी के अंदर छिपे मगरमच्छ ने सुगंधा के दाहिने हाथ को अपने जबड़े में दबोच लिया. मगरमच्छ के मुंह में अपने हाथ को देख सुगंधा ने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया.हो-हल्ला सुन ग्रामीण पहुंचे. किसी तरह से सुगंधा के हाथ को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाए. तब तक मगरमच्छ ने सुगंधा का दाहिना हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग ने सुगंधा को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया. इसमें से 1 लाख 44 हजार रुपये का चेक सुगंधा को पूर्व में ही वन विभाग दे चुका है. बुधवार को वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने शेष राशि 8 लाख 56 हजार का चेक दिया. मौके पर संतपुर-सोहरिया के सरपंच कृष्ण मोहन प्रसाद, इको विकास समिति के अध्यक्ष राजेश काजी, सचिव गुड्डू बीन आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

