हरनाटांड़. वीटीआर के जंगल से भटककर दियारा क्षेत्र होते हुए एक हिरण बगहा के पुअर हाउस इलाके में पहुंच गया. जहां कुत्तों ने हुए उसे देख पीछा करना शुरू कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए हिरण तेजी से भागा और घबराते हुए एक घर में घुसने की कोशिश करने लगा. लेकिन घर की दो दीवारों के बीच जाकर हिरण फंस गया. जहां घंटों तक हिरण तड़पता रहा. स्थानीय लोगों ने पहले खुद हिरण को बचाने का प्रयास किया. कई लोगों ने लकड़ी और रस्सी की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच दो घंटे के कड़े मशक्कत के बाद हिरण को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस बाबत बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बगहा के पुअर हाउस गांव में दो दीवार के बीच हिरण के फंसने की सूचना मिली थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रभारी वनपाल रंजन कुमार और वनरक्षी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम को मौके पर भेज हिरण का रेस्क्यू कर लिया गया. उन्होंने बताया कि हिरण को कुछ हल्की चोट आई है. जिसका प्राथमिक उपचार किया गया. रेंजर ने बताया कि हिरण को वीटीआर के जंगल में छोड़ दिया गया है. जहां ठीक होने तक उस पर नजर रखी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

