20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महारानी जानकी कुंवर कॉलेज में शीघ्र शुरू होगा अजा/जनजा महिला छात्रावास का निर्माणः प्रभारी मंत्री

राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग सह जिला के प्रभारी मंत्री जनक राम गुरुवार को एमजेके कॉलेज परिसर में बनने वाले महिला छात्रावास का स्थल निरीक्षण किया.

बेतिया. राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग सह जिला के प्रभारी मंत्री जनक राम गुरुवार को एमजेके कॉलेज परिसर में बनने वाले महिला छात्रावास का स्थल निरीक्षण किया.इस मौके पर प्राचार्य प्रो डॉ रवींद्र कुमार चौधरी ने सहयोगी जन के साथ मंत्री का पुरजोर स्वागत किया.स्थल निरीक्षण के बाद जिला के प्रभारी मंत्री श्री राम ने कहा कि महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय परिसर में शीघ्र ही अनुसूचित जाति/जनजाति महिला छात्रावास का निर्माण शुरू कराया जाएगा. निरीक्षण के लिए जिला के प्रभारी मंत्री से मॉडल घोषित एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार चौधरी ने कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं का अभाव और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में सहयोग की अपील की. प्राचार्य प्रो चौधरी ने बताया कि कॉलेज के पीजी हॉस्टल के समीप बने ओबीसी छात्रावास का वर्ष 2015 से 2025 तक गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बेतरतीब उपयोग करने के कारण उसके जीर्णाेद्धार के बिना उस भवन का उपयोग असंभव है.तब इस समस्या का समाधान जिलाधिकारी से विमर्श के बाद करवाने का आश्वासन जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा दिया गया.वहीं मंत्री महोदय से प्राचार्य ने कॉलेज कैंपस में एक ऑडोटोरियम का निर्माण कराए जाने को बहुत जरूरी बताया. इस पर जिला के प्रभारी मंत्री श्री राम ने कहा कि अब इस मांग को तत्काल स्वीकार करना संभव नहीं हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel