22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

थ्री ईयर डिग्री कोर्स पार्ट टू में फेल/पेंडिंग रिजल्ट को ले 18 तक भरे जाएंगे विशेष परीक्षा के फॉर्म

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के थ्री ईयर डिग्री कोर्स में सेकेंड पार्ट के पेंडिंग रिजल्ट वाले पिछले चार सत्र के छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरी मौका दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के थ्री ईयर डिग्री कोर्स में सेकेंड पार्ट के पेंडिंग रिजल्ट वाले पिछले चार सत्र के छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरी मौका दिया है. इस स्पेशल परीक्षा में सेकेंड पार्ट की पिछली में अनुपस्थित या फेल छात्र छात्राओं को इस स्पेशल परीक्षा में शामिल होने का आखिरी मौका है.इसमें सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 के पार्ट टू में प्रमोट या अनुपस्थित छात्र छात्राओं को शामिल किए जाने का आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किया गया है.अबकी बार की परीक्षा में चूकने वाले विद्यार्थियों के लिए तीन वर्षीय कोर्स में कोई अवसर नहीं बच जाएगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 11 अप्रैल से ही बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डिग्री कॉलेजों में डिग्री पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा के लिए फार्म भरवाया जा रहा है.वहीं 18 अप्रैल तक फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित है. वहीं 19 से 21 अप्रैल तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. इस अंतिम मौका से चुके छात्र छात्राओं को स्नातक की उपाधि के लिए अब नये सिरे से चार वर्षीय डिग्री कोर्स में नामांकन लेना हाेगा.यहां उल्लेखनीय है कि कि टीडीसी पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा पिछले साल कराई गई थी.तीन वर्षीय स्नातक कोर्स खत्म होने के बाद पार्ट वन की यह अंतिम परीक्षा थी. राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार बताते हैं कि अगले महीने उपरोक्त सभी सत्रों के सेकेंड पार्ट की सम्पन्न परीक्षा में फेल, अनुपस्थित रहने के कारण पेंडिंग रिजल्ट वाले डिग्री पार्ट पार्ट टू के परीक्षार्थियों के लिए यह स्पेशल परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिया गया अंतिम मौका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel