20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने रामनगर थाना का किया औचक निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के साथ अमन चैन व शांति व्यवस्था कायम रखे.

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के साथ अमन चैन व शांति व्यवस्था कायम रखे. साथ ही रामनवमी व चैती छठ पूजा पर क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहते हुए पैनी नजर बनाए रखें. उक्त बातें सोमवार की देर शाम एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने रामनगर थाना का औचक निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ललन कुमार व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा. एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सतर्कता एवं सक्रियता के साथ अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया. वही थाना में संधारित पंजियो का गहनता पूर्वक जांच किया व संचिकाओं का रख रखाव के साथ विभिन्न वादों में लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना व परिसर की साफ सफाई के साथ लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, इश्तेहार कुर्की वारंटों का तामिला, दीवा, संध्या व रात्रि गश्ती नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रामनवमी व चैती छठ पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्रों में विभिन्न शक्ति पीठ स्थानों, मेला के साथ छठ घाट स्थलों के साथ चौक चौराहे मुख्य पथ में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मुस्तैद रहे. ताकि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे. मौके पर एएसपी रामनगर दिव्यांजलि जायसवाल समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel