21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंस वध के साथ श्री कृष्ण लीला का हुआ समापन

प्रखंड बगहा दो अंतर्गत नयागांव-रामपुर पंचायत के सुभाष नगर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित श्री कृष्ण लीला के अंतिम दिन कलाकारों ने कंस वध का मंचन किया.

हरनाटांड़. प्रखंड बगहा दो अंतर्गत नयागांव-रामपुर पंचायत के सुभाष नगर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित श्री कृष्ण लीला के अंतिम दिन कलाकारों ने कंस वध का मंचन किया. जिसका उद्घाटन समाजसेवी राजरतन सिंह, राजमोहन जायसवाल आदि ने फीता काट किया. कृष्ण लीला के समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. लीला में दिखाया गया कि कंस अपने दरबारी को श्रीकृष्ण और बलराम को मथुरा से बुलाने के लिए भेजता है. श्रीकृष्ण और बलराम मथुरा आकर सर्वप्रथम उसकी राक्षस सेना को मारते हैं और इसके बाद कंस का वध कर देते हैं. फिर पूरे बृज प्रदेश में उत्सव का त्योहार मनाया जाता है. मौके पर अभय सिंह, सदावृक्ष बैठा, कौशल कुमार आदि उपस्थित रहे.

राजस्व महाअभियान का आज होगा आयोजन

रामनगर. स्थानीय अंचल से राजस्व महाअभियान को लेकर शनिवार को तीन पंचायत में शिविर लगाया जाएगा. जिसमें सोनखर, धोकरहा और तौलाहा पंचायत में यह शिविर लगेगा. इसमें राजस्व कर्मचारी, पीआरएस, विकास मित्र, न्याय मित्र और डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी सीओ वेद प्रकाश ने दी.

150 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

मधुबनी. धनहा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर में वाहन जांच के दौरान 150 लीटर अंग्रेजी शराब व एक कार को जब्त किया है. इस दौरान मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर वाहन की जांच शुरू कर दी गयी. जिस दौरान कार में लदी 150 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा गया. जिसकी पहचान वैशाली जिला निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कांड अंकित कर गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार-तुषार सिंह

बगहा. भाजपा नेता श्वेत मणि उर्फ तुषार सिंह ने बगहा विधानसभा के बगहा नगर मंडल के शक्ति केंद्र नंबर 3 पर शक्ति केंद्र प्रमुख और बूथ अध्यक्षों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए चर्चा की. उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए की सरकार बिहार में लाने के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे और इस बार 225 सीट लाकर सरकार बनाएंगे. यह हमारी संकल्प है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार बगहा विधानसभा से ही भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने का लक्ष्य है. इस मौके पर अमित पांडेय, प्रमोद राम और अभिषेक मिश्रा भी उपस्थित रहे.

छठियार पूजा के उपरांत भंडारे का हुआ आयोजन

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के छह दिनों पूजा के उपरांत छठियार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तीन आरडी पुल स्थित चंदेश्वर महाशिव मंदिर, लव कुश घाट स्थित राधे कृष्ण मंदिर एवं टंकी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी परिसर में विशेष सजावट की गयी. हर साल की भांति इस वर्ष भी विशेष पूजा अर्चना की गयी. लव-कुश घाट स्थित हरे कृष्ण मंदिर में थारू समाज के लोगों द्वारा भजन कीर्तन किया गया. दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी मंदिर के अध्यक्ष भरत मद्धेशिया ने बताया कि इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया है. मौके पर पं. कामेश्वर तिवारी, संदीप कुमार, अविनाश कुमार, हिमांशु कुमार, अनिल कुमार, लड्डू कुमार, सन्नी साह, अमित कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, निखिल कुमार आदि उपस्थित रहे.

यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान

रामनगर. स्थानीय प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों की समस्या जस की तस बनी है. खाद दुकानों पर कम खाद आपूर्ति से किसानों को चक्कर काटने के बाद भी खाद नहीं मिलता है. आलम है कि दिन भर अपनी बारी का इंतजार करते है. जब शाम होती है तो दुकानदार हाथ खड़े कर देते है. किसानों की भीड़ से सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को मुश्किल का सामना करना पड़ता है. सभी किसान आधार की फोटो कॉपी जमा कर पहले बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने की कोशिश करते है. गौरतलब हो कि बीते कई दिनों से यूरिया खाद को लेकर किसान दुकानों चक्कर काटने को मजबूर हैं.

भाई की सूचना पर शराबी भाई गिरफ्तार

रामनगर. स्थानीय पुलिस के 112 दल ने शराब पीकर हो हल्ला करने सूचना पर एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शराबी के भाई सचिन कुमार सिंह की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शराबी भाई को नशे में धुत हालत में गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान चूड़ीहरवा गांव निवासी रमाकांत सिंह के रूप में हुई है.वही गिरफ्तार शराबी को थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबी के भाई के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel