बेतिया. कंगली के एक गांव से 18 वर्षीय युवती को शादी का झांसा दे दिल्ली ले जाकर यौन शोषण करने तथा उसे बंधक छोड़कर भाग जाने के मामले में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता की मां की शिकायत पर प्राथमिकी में इरशाद खान तथा उसके पिता समेत परिवार की महिलाओं को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया है कि 13 फरवरी को उनकी 18 वर्षीय बेटी का अपहरण इरशाद खान ने शादी का झांसा देकर कर लिया. वह लड़की को लेकर दिल्ली चला गया. वहां पर शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद लड़की को वहीं पर बंधक छोड़ फरार हो गया. लड़की किसी तरह वापस अपने गांव लौटी और परिजनों को मामले की जानकारी दी. जानकारी होने पर लड़की के परिजन आरोपी के घर गए तो आरोपित के पिता व अन्य परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है