सिकटा. गोपालपुर थाना क्षेत्र के मगलहिया गांव में आगलगी की एक वारदात में सात घर जलकर राख हो गए. घर में रखें सभी खाने पीने की समान, कपड़े व अनाज जलकर राख हुआ है. लाखों की क्षति का अनुमान है. हालांकि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक आग ने सात घरों को अपने आगोश में ले लिया था.
मिली जानकारी के अनुसार आग लगी कि इस वारदात में लालबती देवी, पानमती देवी, रानपातो देवी, मामता देवी, गुलाईची देवी, नागमती देवी और प्रभा देवी के घर जले हैं. घटना की सूचना पर माले नेता बीरेंद्र पासवान, संजय राम आदि ने पीड़ित परिवारों से हालचाल जाना. उधर घटना के संबंध में सीओ प्रिया आर्यानी ने बताया कि आगलगी में घर जले हैं. पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.
नौतन.थाना क्षेत्र के गहिरी मन टोला गांव के सरेह में शनिवार की दोपहर पुर्व सरपंच अमर सिंह व बब्लू सिंह के गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से आधा एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

